कोरोना जांच से बचने के लिए गांव भाग खड़े हुए लोग

प्रखंड मुख्यालय के झोयलाटोली में कोरोना जांच करने के लिए शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:06 PM (IST)
कोरोना जांच से बचने के लिए गांव भाग खड़े हुए लोग
कोरोना जांच से बचने के लिए गांव भाग खड़े हुए लोग

संसू,बोलबा(सिमडेगा): प्रखंड मुख्यालय के झोयलाटोली में कोरोना जांच करने के लिए शुक्रवार को टीम पहुंची। जांच की जानकारी पर पूरी बस्ती ही खाली हो गई। केवल 11 लोग मिले जिनकी जांच हो पाई। लोग डरे हुए हैं कि बगैर किसी लक्षण के भी यदि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई तो 14 दिन के लिए सिमडेगा अस्पताल जाना पड़ जाएगा। चर्चा इस बात की भी है कि बगैर लक्षण वाले मरीजों को यदि प्रखंड मुख्यालय में ही रखा जाता तो लोगों को जांच कराने में कोई परेशानी नहीं थी। बहरहाल राहत भरी खबर यह है कि झोयलाटोली तथा बैंक ऑफ इंडिया परिसर में कुल 62 लोगों की जांच हुई जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिले ।

chat bot
आपका साथी