सांसद प्रतिनिधि ने दिलवाया जरूरतमंदों को अनाज

बिउरा कुटमाकच्छार एवं कुरडेग पंचायत में प्रधान ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:56 PM (IST)
सांसद प्रतिनिधि  ने दिलवाया जरूरतमंदों को अनाज
सांसद प्रतिनिधि ने दिलवाया जरूरतमंदों को अनाज

कुरडेग :प्रखंड के खिडा , बड़की बिउरा, कुटमाकच्छार एवं कुरडेग पंचायत में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अत्यंत असहाय और जिनका राशन कार्ड नहीं है, वैसे लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया। इसके लिए सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को विशेष तौर पर अवगत कराया था कि अभी भी जिले में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें राशन की अत्यंत आवश्यकता है। इस पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राशन उपलब्ध कराया गया। सांसद प्रतिनिधि ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोई भी गरीब असहाय भूखा न रहे इसके लिए मोदी सरकार कृत संकल्प है। इसी संदर्भ में केन्द्र सरकार द्वारा नवंबर माह तक लोगों को 5 केजी राशन एवं 1 केजी चना मुफ्त में देने का निर्णय लिया गया है। मौके पर जिप सदस्य मनोज साय, कुत्माकच्छार मुखिया अजय साय, बसंत गुप्ता, बैजनाथ जयसवाल,सकल बड़ाइक, हल्का कर्मचारी बाबूलाल सिंह, संत कुमार सिन्हा, शैलेश डुंगडुंग सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी