मां ने बेटे के उपचार के लिए उपायुक्त से मांगी सहायता

जासंसिमडेगाउपायुक्त सुशांत गौरव गुरुवार को जनता दरबार में आम-जन की समस्याओं से रू-ब-रू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:18 PM (IST)
मां ने बेटे के उपचार के लिए उपायुक्त से मांगी सहायता
मां ने बेटे के उपचार के लिए उपायुक्त से मांगी सहायता

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव गुरुवार को जनता दरबार में आम-जन की समस्याओं से रू-ब-रू हुए एवं निष्पादन की दिशा में त्वरित कार्रवाई की। इस क्रम में पिथरा तेतर टोली रूपेश इंदवार की मां ने बेटे की की आंतरिक बीमारी के इलाज हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया।रूपेश इंदवार की मां ने बताया कि रूपेश किडनी की बीमारी से ग्रसित है। इलाज हेतु बहुत सारे अस्पताल गए, परंतु स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इलाज में काफी पैसा भी खर्च हो गया।उसने बेटे के इलाज के लिए सहायता की गुहार लगाई।उपायुक्त ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को रूपेश इंदवार की जांच कर किडनी में समस्या होने पर सदर अस्पताल में स्थित डायलिसिस सेन्टर में निश्शुल्क डायलिसिस सुविधा का लाभ देते हुए इलाज की सुविधा देने का निर्देश दिया। वहीं जिला गोपनीय प्रभारी को स्वास्थ्य चिकित्सा का फोलोअप करने की बात कही। मौजा लबडेरा, ग्राम लकड़ाकोथा के 7 लोगों ने अपने घरेलू उपयोग के लिए संग्रहित जलावन की लकड़ी व घर मकान बनाने में प्रयुक्त कंडी को वन विभाग कुरडेग के कर्मियों द्वारा जबरन घर से निकालकर ले जाने और प्रभावितों पर वन क्षेत्र से लकड़ी चोरी करने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने से संबंधित आवेदन उपायुक्त को सौंपा। उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुरडेग को मामले की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। विनोद यादव एवं प्रशांति दास ने विकलांग सहयोग राशि हेतु उपायुक्त को आवेदन दिया।

chat bot
आपका साथी