90 हजार में बुक बस से मुंबई सेआए सिमडेगा, नहीं हुई अब तक जांच

बानोपूर्व विधायक पौलुस सुरीन ने कोविड 19 कोरोना को लेकर बानो में प्रवासी मजदूरों की रहने व्यवस्था ठीक नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:10 AM (IST)
90 हजार में बुक बस से मुंबई सेआए सिमडेगा, नहीं हुई अब तक जांच
90 हजार में बुक बस से मुंबई सेआए सिमडेगा, नहीं हुई अब तक जांच

बानो:पूर्व विधायक पौलुस सुरीन ने कोविड 19 कोरोना को लेकर बानो में प्रवासी मजदूरों की रहने आदि की व्यवस्था को देखने के लिए क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया। बानो प्रखंड के मध्य विद्यालय एवं महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र का विजिट कर प्रवासी श्रमिको की समस्याओं की जानकारी ली। श्रमिकों ने बताया कि मुम्बई से 90 हजार में बस बुक कर 23 मई को सिमडेगा पहुचें। वहां स्वास्थ्य जांच नही की गई। न बानो में स्वास्थ्य की जांच हुई है। समस्या जानने के बाद विधायक पौलुस सुरीन ने समाधान का आश्वासन देते हुए बानो बीडीओ समीर रौनियार खलखो, सीओ मनिद्र भगत से मुलाकात कर केंद्र के श्रमिकों की समस्याओं की जानकारी देते हुए समस्या के निदान पर बल देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी