मतदाताओं के जागरूक होने से मजबूत होगा हमारा लोकतंत्र

जासंसिमडेगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निदेशानुसार कार्यक्रम जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:14 AM (IST)
मतदाताओं के जागरूक होने से मजबूत होगा हमारा लोकतंत्र
मतदाताओं के जागरूक होने से मजबूत होगा हमारा लोकतंत्र

जासं,सिमडेगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निदेशानुसार एसएस प्लस टू हाई स्कूल जलडेगा में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। शिक्षक भूपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बच्चों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने परिजनों को प्रेरित करने के लिए संकल्प दिलाया। वहीं आसपास के मोहल्ले मे रहने वाले मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए जागरूक किया। कहा कि भावी मतदाताओं के नाते बच्चों में चुनाव को लेकर सजगता जरूरी है। स्कूली बच्चों को एक-एक वोट के महत्व को बताया गया। विद्यार्थियों के बीच जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि मतदाता जितना अधिक मतदान के प्रति जागरूक होंगे, लोकतंत्र मजबूत होगा। मौके पर बताया गया कि आगामी चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाएगा। जिससे मतदाता अपने डाले गये मत को कुछ क्षण के लिए प्रिट होता हुआ देख भी सकेगा। ग्रामीण स्तर तक मतदाता जागरूकता लाने के लिये आयोग द्वारा विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है, जिससे मतदाता खेल-खेल में अपने मताधिकार से अवगत होंगे। इस दौरान बताया गया कि निर्वाचन साक्षरता क्लब से मतदाता जागरूक होंगे, जिसका परिणाम भविष्य में मिलेगा। विभिन्न गतिविधियां आयेाजित कर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। जिससे कि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। मतदाता जागरूकता अभियान में बीपीओ देशबंधु शास्त्री, धर्मेन्द्र चौबे, जगनाथ, निरंजन प्रसाद, किरण मगदली सुरिन, सोनु कुमार साहु, बिल्सन तिग्गा, सुमन तिडू एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित 241 स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थें। सी विजिल एप कराया डाउनलोड

विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष और पारर्दिशता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं सरकारी संस्थानों में जाकर सी-विजिल एप्प की जानकारियां दी जा रही है। इसके तहत एसएस प्लस टू हाई स्कूल जलडेगा में 241 छात्र-छात्राओं को सी-विजिल एप्प को अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड करने एवं छात्र-छात्राओं को सी-विजिल एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई

सिमडेगा:सी-विजिल एप की जानकारी देते हुए शिक्षक भूपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के द्वारा सी-विजिल एप की शुरुआत की गई है। इस एप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी मामलों की शिकायत चुनाव आयोग को की जा सकती है। शिकायतकर्ता के पास सी-विजिल एप उसके मोबाइल फोन में डाउनलोड होना चाहिए।यदि किसी भी रूप में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की बात उनके सामने घटित होती है तो उसकी लाइव तस्वीर या वीडियो बनाकर सीधे सी-विजिल एप में डाउनलोड कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी