कृषि कानून के बारे में जानें, अफवाह से बचें: दीपक

जिले के पाकरटांड़ मंडल में बसतपुर ग्राम में किसान चौपाल का कार्यक्रम का अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:33 PM (IST)
कृषि कानून के बारे में जानें, अफवाह से बचें: दीपक
कृषि कानून के बारे में जानें, अफवाह से बचें: दीपक

जासं,सिमडेगा : जिले के पाकरटांड़ मंडल में बसतपुर ग्राम में किसान चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनिदर बिदिया ने की। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी दीपक पुरी साथ में राकेश रविकांत भी शामिल हुए। इस दौरान मंडल प्रभारी ने किसानों को कृषि कानून के बारे में बताया एवं विपक्ष की झूठी अफवाह से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम में दिनेश साहू, सीताराम साहू और अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके अलावे प्रखंड के ढाठा डामर ग्राम एवं टकबा ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया प्रधानमंत्री आवास एवं किसान सम्मान योजना का लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही धर्मांतरण की शिकायत भी ग्रामीणों ने की। आसन बेड़ा के गोंदली पानी ग्राम में ग्रामीणों ने बताया 3 वर्ष से ट्रांसफार्मर जला हुआ है एवं अभी तक विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

chat bot
आपका साथी