राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम

जासंसिमडेगा शिक्षा विभाग की ओर उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को आठवीं से लेकर 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:17 AM (IST)
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका काफी अहम

जासं,सिमडेगा: शिक्षा विभाग की ओर उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को आठवीं से लेकर 12वीं तक होने वाली परीक्षा व मूल्यांकन को लेकर जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष अरविद प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। जैक अध्यक्ष ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्र व समाज के निर्माण में शिक्षक की महत्ती भूमिका होती है। प्रत्येक व्यक्ति की सफलता में उसके गुरु का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आज वे भी गुरु की कृपा के कारण ही इस मुकाम तक पहुंच सकें हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि वे समर्पित होकर कार्य करें एवं विद्यार्थियों के लिए आदर्श व प्रेरणास्त्रोत बन सकें। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि शिक्षक बच्चों का यदा-कदा मूल्यांकन करते हैं लेकिन विद्यार्थी तो प्रतिदिन अपने शिक्षक का मूल्यांकन करते हैं। इसके बाद उन्होंने कक्षा आठवीं,नौंवीं, दसवीं से लेकर ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के परीक्षा संचालन के संदर्भ में जानकारी दी।कहा कि शिक्षकों के मेहनत का परिणाम ही है कि जैक बोर्ड के विद्यार्थी भी परीक्षा 99 प्रतिशत से भी अधिक मा‌र्क्स प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में आईटी एक्सपर्ट कुणाल ने परीक्षा फॉर्म भरने के संदर्भ में जानकारियां दीं। इधर, कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूली छात्राओं ने भी स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर डीईओ मुक्तिरानी सिंह,एपीओ सुभाष हेम्ब्रम, नीरज बड़ाईक, बीईईओ तथा सभी कोटि के उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण व सभी कर्मी उपस्थित थे। ओएमआर शीट पर होगी 8,9 व ग्यारहवीं की परीक्षा

सिमडेगा: कार्यशाला में आगामी परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि आठवीं की परीक्षा एक ही दिन होगी, जिसमें 300 अंक के 120 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न ढ़ाई-ढ़ाई अंक के होंगे। जिसमें इंग्लिश,मैथ व एसएसटी विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। जैक अध्यक्ष ने बताया कि अगले वर्ष से परीक्षा का पैटर्न बदलेगा। वहीं 9वीं की परीक्षा तीन पेपर की होगी। पहले पेपर में हिदी-इंग्लिश, दूसरे पेपर में साईंस व मैथ तथा तीसरे पेपर में एसएसटी की परीक्षा ली जाएगी। आठवीं-नौंवी व ग्यारहवीं की परीक्षा ओएमआर शीट में ली जाएगी। पहली घंटी में हो गणित की पढ़ाई

सिमडेगा:जैक अध्यक्ष ने सुझाया कि विद्यालयों से ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान स्कूल ई-मेल आईडी का प्रयोग करें। साइबर कैफे व अन्य ई-मेल आईडी का प्रयोग कम-से-कम करें। ऐसा नहीं करने से गोपनीयता भंग होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में पहली घंटी गणित की होनी चाहिए।इसके बाद विज्ञान, अंग्रेजी, एसएसटी व संस्कृत,उर्दू, कंप्यूटर आदि की कक्षा होनी चाहिए। सप्ताह में दो दिन हो प्रक्टिकल वर्क

सिमडेगा:जैक अध्यक्ष ने कहा कि सप्ताह में 2 दिन प्रैक्टिकल कार्य होने चाहिए। जिससे बच्चे व्यावहारिक पहलू से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को विषय वस्तु से जुड़े उपकरण के संचालन की जानकारी दी जानी चाहिए।उन्होंने सप्ताहिक टेस्ट भी लेने पर जोर देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी