जिले में मिले कोरोना के मिले 34 संक्रमित

जासंसिमडेगा जिले के कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है। जिले में हर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:39 PM (IST)
जिले में मिले कोरोना के मिले 34 संक्रमित
जिले में मिले कोरोना के मिले 34 संक्रमित

जासं,सिमडेगा : जिले के कोरोना का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है। जिले में हर दिन काफी तादाद में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को फिर जिले में कोरोना के 34 नए

मरीज मिले हैं। उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचींगिया ने बताया कि सिमडेगा जिला में 34 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई है। जिसमें केरसई थाना से सर्वाधिक 21, कोलेबिरा थाना से 02, कोलेबिरा से 01, बीरू सिमडेगा से 01, वन विभाग कार्यालय से 08, जिला परिवहन कार्यालय से 01 व्यक्ति शामिल हैं। सभी को आइसोलेट किया गया। वहीं पूर्व के इलाजरत 10 व्यक्ति स्वस्थ हुए है। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 727 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 526 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है। दो व्यक्ति की मृत्यु रांची रिम्स में हो गई है। फिलहाल सिमडेगा जिला में 199 पॉजिटिव केस सक्रिय हैं। कोरोना मीटर सिमडेगा

कुल केस- 727

24घंटे में- 34

कुल सक्रिय-199

24 घंट में - 34

कुल स्वस्थ-526

24घंटे में- 10 डीएफओ कार्यालय तीन दिनों के लिए सील

सिमडेगा:जिले में कोरोना से सरकारी कर्मी व पुलिस कर्मी लगातार पीड़ित हो रहे हैं। सिमडेगा वन प्रमंडल के सामटोली कार्यालय में कोरोना 8 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया।इस बाबत डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि एहतियातन कार्यालय को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है। अब सारे कार्य ऑनलाइन निष्पादित किए जाएंगे। पदाधिकारियों संग एसडीओ ने किया शहर का भ्रमण

सिमडेगा:अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन की अगुवाई में शहरी क्षेत्र का दौरा किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी संग अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिमडेगा, थाना प्रभारी ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपायों एवं लॉक डाउन के आदेशों का अनुपालन की दिशा में मेनरोड के दुकान,ठेलों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में सड़क पर बिना मास्क के पाये गए लोगों से भी जुर्माना वसूला गया।वहीं प्रशासनिक आदेशों का अनुपालन नहीं करते हुए पाए गए दुकानदारों का चालान काटा गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोई भी दुकानदार अपने दैनिक कार्यों में कोविड -19 से बचाव एवं रोकथाम के आदेशों का उल्लंघन नहीं करेंगे। ठेलों में खाने की सामग्री को ढ़क के रखने की बात कही। साथ हीं बिना जामावड़ा के ग्राहक को खाने की सामग्री पैक करकें दे। ठेले के समीप सामूहिक रूप से नहीं खिलाना है। कोरोना जांच के लिए 14 को लगेगा कैंप

सिमडेगा:अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि 14 अगस्त को कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें रैपिड किट के द्वारा सैम्पल कलेक्शन कर जांच की जाएगी। नगर भवन सिमडेगा में 200 सैम्पल, कोलेबिरा 100, कुरडेग 50, ठेठईटांगर 50, जलडेगा 150, बानो 50, बोलबा 50 एवं केरसई में 50 व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा।जिसमें अत्यधिक भीड़ होने पर दुकानदारों, मजदूरों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सूची सभी इन्सीडेन्ट कमांडर -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा तैयार की जाएगी। उन्हीं व्यक्तियों की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी