राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप को लेकर सज रहा सिमडेगा

जिले में 20 अक्टूबर से होने वाली राष्ट्रीय जूनियर नेशनल वीमेन हॉकी नेशनल च

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:18 PM (IST)
राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप को लेकर सज रहा सिमडेगा
राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप को लेकर सज रहा सिमडेगा

जासं,सिमडेगा : जिले में 20 अक्टूबर से होने वाली राष्ट्रीय जूनियर नेशनल वीमेन हॉकी नेशनल चैंपियन की तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन चैंपियनशिप का उद्घाटन करेंगे साथ ही जिले के एक नए एस्ट्रोटर्फ का भी सौगात देंगे। उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन चैंपियनशिप की तैयारी

को अंतिम रूप देने में जुटा है । इसी कड़ी में उपायुक्त सुशांत गौरव ने अधिकारियों की टीम के साथ झूलन सिंह चौक से लेकर अलबर्ट एक्का स्टेडियम, चौपर लैंडिग की व्यवस्था, नए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के लिए भूमि-पूजन, विधि-व्यवस्था, सड़कों के ईद-गिर्द रोशनी की व्यवस्था, सौदर्यीकरण के कार्य सहित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम तक पैदल निरीक्षण कर तैयारियों की बारिकी का जायजा लिए। उपायुक्त ने झूलन सिंह चौक के समीप अतिक्रमण हटाने, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। अधिष्ठापित हाई मास्ट सोलर लाइट का निरीक्षण एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। चैंपियनशिप के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर करते हुए शहर के सौदर्यीकरण एवं साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर भवन के समीप के नाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाली की सफाई कराने को कहा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पुराने भवन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कंडम सामग्रियों की नीलामी कर परिसर की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। मार्ग के किनारे निर्मित चारदीवारी का रंग-रोगन व सुसज्जीकरण करने का निर्देश दिया। कार्यालय के समीप निर्मित होर्डिंग की अधिक संख्या को देख उन्होंने कहा कि शहर के सभी होर्डिंग में चैम्पियनशिप, अंधविश्वास, सर्पदंश से बचाव सहित सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।उन्होंने नगर परिषद् के खाली खंभों में लाईट का अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चौपर की लैंडिग की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने सड़क के किनारे झूलते पेड़ की टहनियों की कटाई-छंटाई करने का निर्देश दिया। सड़क के किनारे भवनों की वस्तु-स्थिति को देख उन्होंने कहा कि अभियंता भवनों की जांच करते हुए भवन कंडम घोषित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। मौके पर एसडीओ महेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, सदर अचंलाधिकारी, अध्यक्ष हाकी सिमडेगा मनोज कोनबेगी एवं अन्य पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित थे। स्टेडियम के लिए होगा भूमि पूजन

सिमडेगा : जिले में नए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम निर्माण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भूमि चिह्नित करते हुए भूमि-पूजन की तैयारी की जा रही है। उपायुक्त ने जमीन का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। 18 अक्टूबर तक भूमि समतलीकरण एवं साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अखड़ा का होगा निर्माण

सिमडेगा : उपायुक्त ने खिलाड़ियों के ठहराव के लिए भवन परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर अखड़ा का निर्माण किया जाएगा। जिले के लोक, कला, संस्कृति की प्रस्तुति स्थानीय कला-दलों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने एस्ट्राटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया। खेल मैदान की व्यवस्था सहित निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने भवन के शौचालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वाहन पार्किंग जोन का भी निरीक्षण किया। ऑफिसर्स कॉलोनी का जायजा लेने के क्रम में कंडम भवन को ध्वस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही झाड़ियों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी