जागरूक होकर उठाएं योजनाओं का लाभ: कड़िया मुंडा

सिमडेगा: सांसद कड़िया मुंडा क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान बांसजोर प्रखंड के टिनगिना पंच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:30 PM (IST)
जागरूक होकर उठाएं योजनाओं का लाभ:  कड़िया मुंडा
जागरूक होकर उठाएं योजनाओं का लाभ: कड़िया मुंडा

सिमडेगा: सांसद कड़िया मुंडा क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान बांसजोर प्रखंड के टिनगिना पंचायत के टिकरा ग्राम एवं तरगा ग्राम में ग्रामीणों के साथ बैठक की और स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दी । वहीं लोगों से जागरूक होकर योजना की लाभ लेने की बातें कहीं। जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि आज तक विपक्षी पार्टियां गरीब के नाम पर राजनीति करती आ रही है, लेकिन गरीबों की ¨चता किसी पार्टी ने की है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा लगातार गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है।गरीबो के पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना,गरीब महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना और गरीब परिवार के स्वास्थ के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का बीमा प्रत्येक परिवार को दिया जा रहा हैद्धउपचुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि कोलेबिरा में उपचुनाव की संभावना है सभी कार्यकर्ता अभी से ही बूथ स्तर कमेटी को मजबूत करने में लग जाएं। रुझान बता रहा है आजादी के 70 वर्ष का इतिहास इस बार कार्यकर्ता व जनता बदल देगी। जनता सबका साथ सबका विकास मंत्र के साथ कार्य कर रही भाजपा को मौका देने का काम करेगी। सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव,कृष्णा बड़ाईक ने भी अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में संजय शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद,माधुरी सोरेंग, तपेश्वर साहू, रामचन्द्र ¨सह, शिवराज बड़ाईक, बुद्धदेव प्रधान, सुदर्शन ¨सह,श्रीलाल ¨सह,मोतीलाल ¨सह,बुलु तिवारी, प्रदीप पंडा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी