झामुमो में शामिल होकर संघर्ष करेंगे नील जस्टिन

जासंसिमडेगा सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व जिप सदस्य नील जस्टिन बेक ने एक बार फिर घर वापसी करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
झामुमो में शामिल होकर संघर्ष करेंगे नील जस्टिन
झामुमो में शामिल होकर संघर्ष करेंगे नील जस्टिन

जासं,सिमडेगा: सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व जिप सदस्य नील जस्टिन बेक ने एक बार फिर घर वापसी करते हुए झामुमो का दामन 19 अक्टूबर को थामेंगे। उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि झारखंड की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। वर्तमान समय का मांग है कि आदिवासी-मूलवासी सभी एक मंच पर आएं और वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि आज सरकार स्कूल बंद कर रही है और शराब दुकान खोल रही है। रैयतों से जमीन लेकर पूंजीपतियों को सौंप रही है। नौकरियों बाहरियों को रेवड़ी की तरह दी जा रही है। राज्य में अनुबंध कर्मी अल्प मानदेय में गुजर-बशर करने को विवश हैं।सरकारी कंपनियों का बेहाल है और सरकार विकास का दावा कर रही है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह कि आंदोलन व विरोध करने पर सरकार व उसके लोग दबा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी संघर्ष को जारी रखने के लिए वे झामुमो में शामिल होने का निर्णय लिया है। मौके पर मरियानुस कुल्लू, कुंवर किड़ो, सुकेश तिग्गा, किशोर मिज, जोसेफ तिग्गा, अरविद, अलेक्सियुस, सुमन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी