गांव में घुसा हाथियों का झुंड, घर को किया ध्वस्त

प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के भुरसाबेडा में जंगली हाथियों के झुंड ने ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:21 PM (IST)
गांव में घुसा हाथियों का झुंड, घर को किया ध्वस्त
गांव में घुसा हाथियों का झुंड, घर को किया ध्वस्त

संसू,बानो(सिमडेगा):प्रखंड अंतर्गत बांकी पंचायत के भुरसाबेडा में जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति के घर को क्षतिग्रस्त भी कर दिया है। हाथियों के पुन: भुरसाबेडा ग्राम में आने से लोगों में

भय व दहशत का वातावरण बन गया है। जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 7:30 के आस-पास में बांकी पंचायत अंतर्गत भुरसाबेडा में 7- 8 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिली। जंगली हाथियों ने भुरसाबेडा में निर्मल तोपनो नामक एक व्यक्ति के घर पर हमला कर घर को ध्वस्त कर दिया। इस विषय में जब बानो रेंजर सुशील पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया गया है। प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने आम लोगों से भी हाथियों से सुरक्षा के लिए सतर्क एवं सजग रहने को कहा है। मृतक के स्वजन को भाजपा नेता ने दी सांत्वना

सिमडेगा:भाजपा नेता सुजान मुंडा ने घुटबहर सोमा टोली निवासी हाथी के हमले से मृत बिश्राम लुगुन के स्वजन से दुख साझा करने एवं सांत्वना देने पहुंचे। हर सुख-दुख में साथ देने का आश्वासन दिया। परिवार को मदद के तौर पर चावल दिया। उसके बाद परिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,उपायुक्त सिमडेगा,वन प्रमंडल पदाधिकारी सिमडेगा के सहयोग से अविलंब मृतक कि पत्नी पुष्पा लुगुन को मुआवजा,विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर समाज सेवी ज्योति डांग,साजिद डांग,अधीन लुगुन, प्रेम लुगुन, सुगर लुगुन, सुभाष हांसदा, नीलामी लुगुन,प्रमिला लुगुन, अमन हांसदा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी