सिमडेगा-कोलेबिरा में बंपर मतदान,वोटरों ने बढ़ाया लोकतंत्र का मान

जासं समडेगा जले में शनिवार को सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:17 AM (IST)
सिमडेगा-कोलेबिरा में बंपर मतदान,वोटरों ने बढ़ाया लोकतंत्र का मान
सिमडेगा-कोलेबिरा में बंपर मतदान,वोटरों ने बढ़ाया लोकतंत्र का मान

जासं, समडेगा जले में शनिवार को सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान दोनों विधान सभा क्षेत्र में जमकर मतदान हुआ।ठंड के मौसम व नक्सल आतंक पर लोकतंत्र के प्रति उत्साह भारी रहा। लोग घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया।शहर से लेकर गांवों तक में मतदान के प्रति सुबह से ही उत्साह देखा गया। जैसे- जैसे सूरज आसमान पर चढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता गया। मतदान के प्रति युवाओं महिलाओं में खूब उत्साह देखा गया। अगर मतदान प्रतिशत की बात करें तो सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिला 65.16प्रतिशत तथा पुरुषों का 64.32 प्रतिशत रहा। वहीं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 66.98 तथा पुरुषों का 63.99 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के नये व वृद्ध मतदाताओं ने भी बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। विदित हो कि सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में 11 एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े है। सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के 301 मतदान केंद्र, वहीं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के 270 मतदान केंद्रों में मतदान सम्पन्न हुआ। 142 बूथों में वेबकास्टिग किया गया। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का भी बखूबी इंतजाम किया गया था। स्काउट गाईड व एनएसएस के प्रतिनियुक्त दिव्यांग मित्र पीडब्ल्यूडी व वृद्ध मतदाताओं के सहयोग में तत्परता से डटे रहे। प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए उनसे मतदान कराया गया। विधानसभा आम चुनाव 2019 के द्वितीय चरण के मतदान में सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के 82 एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के 60 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिग की व्यवस्था कर पूरी मतदान प्रक्रिया को सीधा-लाईव प्रसारण किया गया। शांतिपूर्ण मतदान होने पर डीसी ने दी बधाई

सिमडेगा:शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं मतदाताओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक बूथ पर पुलिस बल सहित अ‌र्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर सभी मतदान कर्मियों, पुलिस बल, सुरक्षा बल एवं आम मतदाताओं को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी