गांधी मेले को लेकर चल रही युद्ध स्तर पर तैयारी

जासं सिमडेगागणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में लगने वाले गांधी मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:14 AM (IST)
गांधी मेले को लेकर चल रही युद्ध स्तर पर तैयारी
गांधी मेले को लेकर चल रही युद्ध स्तर पर तैयारी

जासं, सिमडेगा:गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में लगने वाले गांधी मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। मैदान में मिठाई, खिलौने के दुकान व खेल-तमाशे, झूले की सामग्री लगने लगे हैं। मेला 26 जनवरी से प्रारंभ होगा। मेला में दूर-दूर से दुकानदार पहुंच रहे हैं। मेले में दैनिक उपयोग की सामग्री भी बिकेगी। जिसे लेकर दुकान सज रहे हैं। मेला को लेकर स्थानीय कारोबारियों में भी उत्साह का माहौल है। हालांकि इस बार ऊंची बोली में मेला की बंदोबस्ती होने से कुछ दुकानदार सहमे हुए हैं। बावजूद वे अधिक रुपये व्यय कर मेला में अपना दुकान सुनिश्चित कर रहे हैं। गांधी मेला में लगेगी कृषि प्रदर्शनी

सिमडेगा:गांधी मेला में कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के लिए प्रदर्श सामग्री का प्रवेश 25 जनवरी से लेकर 26 जनवरी को अपराह्न 12 बजे तक लिया जाएगा। कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 जनवरी को उपायुक्त करेंगे। 31 जनवरी को बेहतर उत्पाद के लिए कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रदर्शनी के लिए सब्जी, कंद, फल, पौधे व फूल को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी