गांव तक पहुंची चुनावी सरगर्मी,मतदाताओं की हो रही पूछ

कोलेबिरा:कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर शहर से लेकर गांवों तक सरगर्मी बढ़ी हुई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:25 PM (IST)
गांव तक पहुंची चुनावी सरगर्मी,मतदाताओं की हो रही पूछ
गांव तक पहुंची चुनावी सरगर्मी,मतदाताओं की हो रही पूछ

कोलेबिरा:कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर शहर से लेकर गांवों तक सरगर्मी बढ़ी हुई है। प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के वाहन सुबह-सुबह ही क्षेत्र में पहुंचकर प्रचार-प्रसार में जुट जा रहे हैं। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रत्याशी खेत-खलिहान में भी धावा बोल रहे हैं। इनमें न सिर्फ छोटे कार्यकर्ता, बल्कि दलों के बड़े पदाधिकारी उत्साह पूर्वक प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इधर प्रत्याशियों व दलों के कार्यालय यानी वार रूम भी लगातार खुल रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर बड़ा मजमा लग रहा है। इधर चुनावी सभा का दौर भी शुरू हो गया है। जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ साधने की कोशिश की जा रही है। विभिन्न पार्टियों के ध्वजा व बैनर पोस्टर के माध्यम से भी खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इधर चुनाव आते ही मतदाताओं की पूछ बढ़ गई है। एक ही मतदाता के पास कई प्रत्याशी पहुंच रहे हैं।मतदाता भी किसी को निराश नहीं कर रहे हैं, वे सबको मौखिक समर्थन देने की बात कहते हैं। परंतु उनके मन में क्या है यह तो वही या ईवीएम ही पढ़ सकता है। प्रत्याशी व उनके समर्थक सिर्फ कयास लगाने में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी