92 प्रतिशत पाकर ड्राइवर की बेटी फिजा बनी जिला टॉपर

झारखंड अधिवद्य परिषद् द्वारा बुधवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:15 PM (IST)
92 प्रतिशत पाकर ड्राइवर की बेटी फिजा बनी जिला टॉपर
92 प्रतिशत पाकर ड्राइवर की बेटी फिजा बनी जिला टॉपर

जासं,सिमडेगा : झारखंड अधिवद्य परिषद् द्वारा बुधवार को जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में ड्राईवर की बेटी फिजा आइमन ने सिमडेगा जिला टॉपर बनकर मान बढ़ाया है। वह मैट्रिक परीक्षा में कुल 460 अंक अर्थात 92 प्रतिशत अंक हासिल की है। विदित हो कि फिजा के पिता अकील अहमद डीसी के शोफर रह चुके हैं। वहीं फिजा की मांग हाउस वाइफ हैं। फिजा ने बताया कि वह ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल से पढ़ाई की हैं। मैट्रिक की परीक्षा हाई स्कूल जोकबहार से दी थी। उसने बताया कि वह नियमित रूप से पढ़ाई की। शिक्षक एवं अभिभावक

सदा अभिप्रेरित करते रहे। इधर जिले का ऑवरऑल रिजल्ट की बात करें तो इस बार पूरे जिले का परीक्षा परिणाम 77.89 प्रतिशत रहा है। वहीं जिला टॉप टेन में कुल 12 विद्यार्थियों ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल करते हुए परचम लहराया है। इनमें हाई स्कूल जोकबहार, संत वियन्नी लचरागढ़, यूसी सामटोली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमडेग , आरसी स्कूल बांकी,एसएस हाई स्कूल बानो,संत पॉल जामपानी, संत मेरीज स्कूल सामटोली, प्रस्तावित

विवेकानंद स्कूल लचरागढ़ के विद्यार्थी शामिल है।

जिला टॉप टेन विद्यार्थी व उनके विद्यालय व प्राप्तांक

1.फिजा आइमन हाई स्कूल जोकबहार 460 92.00 प्रतिशत

2.सत्यम कुमार संत वियन्नी,लचरागढ़ 454 90.80 प्रतिशत

3.अंशु अनामिका कुल्लू यू कॉन्वेंट,सामटोली 450 90.00 प्रतिशत

4.सुप्रिया सोनी एसएसवीएम सिमडेगा 449 89.80 प्रतिशत

5.सुरैया परवीण हाई स्कूल, जोकबहार 445 89.00 प्रतिशत

6.निस्तर होरो आरसी स्कूल बांकी 443 88.60 प्रतिशत

7.खुशबू कुमारी एसएस स्कूल बानो 442 88.40प्रतिशत

7.लवली कुमारी यूसी सिमडेगा 442 88.40प्रतिशत

8.नितेश डांग संत पॉल जामपानी 441 88.20प्रतिशत

9.आशुतोष पंडा एसएस स्कूल बानो 439 87.80प्रतिशत

9.अंजुलस धान संत मेरीज सामटोली 439 87.80प्रतिश

10.मीनू कुमारी प्र.विवेकानंद स्कूल लचरागढ़ा 438 87.60प्रतिश

chat bot
आपका साथी