समाज की दुआएं लेकर ससुराल विदा ली अनाथ दीपंती

जागरण संवाददाता सिमडेगा बाबुल की दुआएंलेती जा..जा तुझको सुखी संसार मिले.। हर बेटी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:02 PM (IST)
समाज की दुआएं लेकर ससुराल विदा ली अनाथ दीपंती
समाज की दुआएं लेकर ससुराल विदा ली अनाथ दीपंती

जागरण संवाददाता, सिमडेगा : बाबुल की दुआएं,लेती जा..जा तुझको सुखी संसार मिले.। हर बेटी की यही तमन्ना होती है कि जब वह पहली बार अपने घर छोड़ ससुराल के लिए विदा हो तो उसके पिता का स्नेह रूपी आशीर्वाद उसे जरूर प्राप्त हो। परंतु, अनाथ दीपंती की ये तमन्ना पिता के रूप में समाज ने पूरी की। बीरू के भगवान जगन्नाथ मंदिर में तमाम रस्म-रिवाज के साथ दीपंती का विवाह धर्मजीत पातर के साथ संपन्न कराया गया। फादर्स डे के मौके पर बीरू में अनोखे ढंग से विवाह हुआ। जहां क्षत्रिय समाज के साथ-साथ अन्य समाज एवं स्थानीय प्रतिनिधि के सहयोग एवं योगदान से संपन्न हुआ।सबसे बड़ी बात ये कि दीपंती एवं उसके जीवन साथी धर्मजीत दोनों अनाथ हैं। ऐसी स्थिति में समाज के सभी वर्ग के लोगो संवेदनशीलता का परिचय देते हुए विवाह में उल्लेखनीय मदद की। किसी ने बरातियों का भोजन का जिम्मा उठाया, तो किसी ने टेंट एवं कपड़ा के रूप में सहयोग किया। बारातियों के स्वागत से लेकर खानपान आदि की तैयारी में लोग जुटे रहे। समारोह में पहुंचे सभी लोगों ने नव वर-वधु को आशीर्वाद देकर उपहार भेंट किया। सादे समारोह में वरमाला एवं शादी के अन्य रस्म पूरा किए गए। सभी लोग मास्क लगाकर एवं शारीरिक दूरी को अपनाकर इस अनोखे व प्रेरक विवाह समारोह में भाग लिया। विदित हो कि दीपंती की मां संगीता देवी एवं पिता राजेश सिंह का पूर्व में ही निधन हो गया है। दीपंती का भाई नील दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा चुका है। दीपंती अपने भाई के साथ एक निजी विद्यालय के प्रांगण में रहती है। पीडीएस से राशन व भाई को प्रति माह मिलने वाले दिव्यांग पेंशन से दोनों का भरण-पोषण हो रहा था। इधर सूचना मिलने के बाद एसडीओ महेन्द्र कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु बाला भी दीपंती की शादी के लिए आर्थिक मदद की। समाज के निरंजन सामंत एवं लक्ष्मी देवी पिता एवं माता के रूप में कन्यादान करते हुए दीपंती को विदा किया। दीपंती की शादी के लिए क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, सचिव लखु पातर,जिलाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह देवमुखिया रजनी देवी,सत्यनारायण प्रसाद,सेवा मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रेम कुमार, राहुल कुमार आदि ने मदद की।इधर जिले में इस तरह से संपन्न हुए विवाह की हर किसी ने प्रशंसा की।

इधर मौके पर पहुंचे मुखिया रजनी देवी ने कहा कि सबके सहयोग से आज अनाथ दीपंती का विवाह संपन्न हो पाया। ये सभी समाज के लिए प्रेरणादायक है। हम सभी को समाज के गरीब, अनाथ जरूरतमंद के लिए सदा आगे आना चाहिए। बीरू गढ़ के भवन में बना भोजन अनाथ दीपंती के विवाह समारोह में आए बरातियों के लिए बीरू महाराज के भवन में भोजन का प्रबंध किया गया था। युवराज दुर्गविजय सिंह देव खुद बरातियों के स्वागत,प्रबंध आदि में जुटे रहे। उन्होंने कहा गांव की गरीब बेटी का शादी कराना पुण्य का कार्य है।

chat bot
आपका साथी