टॉपरों की यहीं परिकल्पना बनेंगे डीसी, पायलट व शिक्षिका

सिमडेगा मैट्रिक जिला टॉपर बनी बिटिया फिजा आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। उसने दैनिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:24 PM (IST)
टॉपरों की यहीं परिकल्पना बनेंगे डीसी, पायलट व शिक्षिका
टॉपरों की यहीं परिकल्पना बनेंगे डीसी, पायलट व शिक्षिका

सिमडेगा :मैट्रिक जिला टॉपर बनी बिटिया फिजा आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। उसने दैनिक जागरण से बातचीत के क्रम में बताया कि उसके पिता अकील अहमद सिमडेगा डीसी के सरकारी वाहन चलाते रहे हैं। ऐसे में वह चाहती है कि वह भी आईएएस की परीक्षा पास कर डीसी बनें और पिता को खुशी प्रदान करें।उसने यह भी बताया कि मैट्रिक की परीक्षा तो आरंभिक सीढ़ी है। जिसे पार करने के लिए उसने कड़ी मेहनत की थी। परीक्षा का रिजल्ट भी उसके आशा अनुरूप ही आया है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा शिक्षक को देती हैं। पायलट बनकर उड़ान भरेगी सुरैया

सिमडेगा:मैट्रिक की परीक्षा में जिले में पांचवा स्थान हासिल करने वाली सुरैया परवीन ने भी दैनिक जागरण को बताया कि वह व उसकी फ्रेंड फिजा दोनों में रणनीति बनाकर मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी की थी। उसने बताया कि वह पायलट बनना चाहती है। इसके लिए वह खूब मेहनत करेगी। उसने बताया कि वह प्रतिदिन 7-8 घंटे की पढ़ाई करती थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया।

शिक्षक बनेगी सुप्रिया

सिमडेगा: मैट्रिक में पूरे जिले में चौथे स्थान पर रहने वाली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा सुप्रिया ने कहा कि वह आगे पढ़कर शिक्षिका बनना चाहती है। उसने बताया कि उसके पिता भी शिक्षक हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य राजेन्द्र साहू, शिक्षक मनोज प्रसाद,

एवं माता-पिता को दिया।

डीसी ने टॉपर को दी बधाई

सिमडेगा: मैट्रिक की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त करने वाली वाहन चालक मो.अकील की पुत्री फिजा को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डीसी ने अन्य विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामना दी है। गणित में हासिल किए पूरे 100 अंक

सिमडेगा : ब्रिलिएंट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने भी इस बार मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। टॉपर व टॉप टेन में शामिल फिजा व सुरैया भी मूल रूप से ब्रिलिएंट्स स्कूल की ही विद्यार्थीं हैं। दोनों के अलावे सुलेखा कुमारी ने भी गणित विषय में 100 में 100 अंक

प्राप्त किण् हैं। प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

chat bot
आपका साथी