डांस में संत जास व ड्रामा में संत मैरीज रहा अव्वल

सिमडेगा गणतंत्र दिवस 2020 के शुभ अवसर पर नगर भवन सिमडेगा में जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:16 AM (IST)
डांस में संत जास व ड्रामा में संत मैरीज रहा अव्वल
डांस में संत जास व ड्रामा में संत मैरीज रहा अव्वल

सिमडेगा : गणतंत्र दिवस 2020 के शुभ अवसर पर नगर भवन सिमडेगा में जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सिमडेगा जिला के स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़के एक बेहतरी प्रतिभा की प्रस्तुत करते हुए जिला प्रशासन तथा आम-जन को प्रभावित किया।कार्यक्रम में उर्सुलाइन उच्च विद्यालय सामटोली, आनंद मार्ग स्कूल सिमडेगा, जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल सिमडेगा, एस0एस0 प्लस टू विद्यालय सिमडेगा, ब्रिलिएंट हाई स्कूल, हॉली क्राइस्ट स्कूल, आदिवासी संस्कृतिक विकास मंच, एस0एस0 बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा, संत मेरीज हाई स्कूल सिमडेगा, डीएवी स्कूल सिमडेगा,बिरसा रेसिडेन्सियल स्कूल सिमडेगा, पार्वती शर्मा इन्टर कॉलेज सिमडेगा, उर्सूलाईन उच्च विद्यालय सामटोली, सरस्वती शिशु मंदिर सलडेगा, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय सिमडेगा, पात्रिक एण्ड ग्रुप, सजनी ग्रुप सिमडेगा, रितिका कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा , उपायुक्त सिमडेगा, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, उपविकास आयुक्त सिमडेगा, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नृत्य में संत जोन्स स्कूल फरसाबेड़ा प्रथम, ब्रिलियट हाई स्कूल द्वितीय, हॉली क्राइस्ट स्कूल तथा आदीवासी सांस्कृतिक विकास मंच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं ड्रामा में संत मेरीज हाई स्कूल सामटोली प्रथम, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी