जिले में कोरोना के फिर आए दो नए मामले

जासंसिमडेगा जिले में कोरोना के फिर दो नए केस मिले हैं। इनमें 75 वर्षीय आजाद बस्ती के ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:02 PM (IST)
जिले में कोरोना के फिर आए दो नए मामले
जिले में कोरोना के फिर आए दो नए मामले

जासं,सिमडेगा : जिले में कोरोना के फिर दो नए केस मिले हैं। इनमें 75 वर्षीय आजाद बस्ती के व्यक्ति हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। कुछ दिन पहले इलाज के लिए रांची गए थे। दूसरा व्यक्ति ठेठईटांगर क्वारंटाइन केन्द्र में ही था। दोनों व्यक्तियों को कोविड-19 अस्पताल में आईसोलेट किया गया। पूर्व के एक संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं, उन्हे होम कोरंर्टान के लिए सूखा राशन के साथ भेज दिया गया है। फिलहाल सिमडेगा जिले में कुल 5 पॉजिटिव केस सक्रिय है। विदित हो कि जिले में अब कोरोना के 358 केस मिले हैं। जिनमें से 353 स्वस्थ हो चुके हैं।

पुलिस ने मास्क और हेलमेट नहीं रहने से जुर्माना वसूला

बानो: बानो पुलिस ने वाहन चेकिग अभियान चलाया । जांच के दौरान मास्क एवं हेलमेट नहीं रहने से 500 रुपये का फाइन भी वसूला। बानो देव नदी के पास पीएसआई अभय मिज द्वारा वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगो का ड्राइविग लाइसेंस एवं अन्य कागजातों के साथ हेलमेट एवं मास्क नही लगाने वालों को वाहनों की चेकिग की गई। लोगो को मास्क एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की चेतावनी दी गई।

chat bot
आपका साथी