मनरेगा में जेसीबी से कार्य करने की शिकायत

जिले के बोलबा प्रखंड के कादोपानी पंचायत के कुकुरभुका गांव में आरइओ सड़क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:29 PM (IST)
मनरेगा में जेसीबी से कार्य करने की शिकायत
मनरेगा में जेसीबी से कार्य करने की शिकायत

जासं,सिमडेगा:जिले के बोलबा प्रखंड के कादोपानी पंचायत के कुकुरभुका गांव में आरइओ सड़क से गांव के सरकारी तालाब तक मनरेगा योजना से बनी रही सड़क में जेसीबी के प्रयोग की शिकायत मिली है। निर्माण कार्य के बगल में जेसीबी से खुदाई के निशान मिले हैं। सड़क की मिट्टी को फैला रहे मजदूर असीम और ललिता ने बताया कि जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी खोदा जा रहा है और ट्रैक्टर उसे डंप कर रहा है। जिसे वे फैला कर सड़क बना रहे हैं। सबसे हैरानी की बात तब दिखी जब पता लगा कि इस सड़क में महज इन्हीं दो मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है।

इस बारे में बीपीओ चारू प्रसाद ने अनभिज्ञता प्रकट की।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा मिज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे मामले की जांच करेंगी।वहीं इस बारे में आज अनुमंडल पदाधिकारी से भी बात की गई तो उन्होंने कहा ऐसा हो रहा तो गलत है। वे मामले को जांच करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी