केलाघाघ में कार में लगी आग, पाया गया काबू

जिले के पर्यटन स्थल केलाघाघ पर्यटन स्थल में मंदिर के पास सुबह नौ बजे एक कार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:15 AM (IST)
केलाघाघ में कार में लगी आग, पाया गया काबू
केलाघाघ में कार में लगी आग, पाया गया काबू

जासं,सिमडेगा : जिले के पर्यटन स्थल केलाघाघ पर्यटन स्थल में मंदिर के पास सुबह नौ बजे एक कार(जेएच10एएल 4952 ) में अचानक आग लग गई। कार से आग की लपटें निकलता देख टीओपी से पुलिस जवान और मंदिर के पुजारी तुरंत वहां पंहुचे। लोगों ने देखा कार में सवार लोग कार से उतर कर वीडियो बना रहे थे। इसी क्रम में पुलिस जवानों ने बाल्टी लाकर पानी डाल कर आग बुझाया गया। कार का अगला हिस्सा जल गया है। कार में सवार लोगों का नाम तो पता नहीं लगा। लेकिन कार मिथलेश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। नंबर धनबाद का है। केलाघाघ मंदिर के पुजारी कल्याण मिश्र ने बताया कि कार सवार कह रहे थे कि वे लोग कोविड अस्पताल से आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी