मनरेगा में बहाली के लिए मास्क लगाकर दी परीक्षा

जासंसिमडेगाउपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश के आलोक में सिमडेगा में परीक्षा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:11 AM (IST)
मनरेगा में बहाली के लिए मास्क लगाकर दी परीक्षा
मनरेगा में बहाली के लिए मास्क लगाकर दी परीक्षा

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश के आलोक में सिमडेगा जिला अन्तर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों पर संविदा आधारित परीक्षा ली गई। सिमडेगा जिला में बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सरकार के आदेशानुसार उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा प्रवासियों को रोजगार देने के साथ- साथ एवं सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का सरलता पूर्व धरातल पर क्रियान्वयन कराने की दिशा में मनरेगा के अन्तर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके आलोक में रविवार को सिमडेगा महाविद्यालय सिमडेगा में संचालित मनरेगा अंतर्गत रिक्त पदों की बहाली हेतु ली जा रही। लिखित परीक्षा का उपायुक्त सिमडेगा ने निरीक्षण किया।उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक सलन भुइयां के अलावे परीक्षा की निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को लिखित परीक्षा का कार्य पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा दी गई लिखित परीक्षा की कॉपी को जांच कर मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया करने की बात कही। इधर कोविड 19 महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी एवं मास्क के अनुपालन के साथ लिखित परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

chat bot
आपका साथी