विद्यार्थियों का पुराना सपना,बीएड कॉलेज हो अपना

वाचस्पति मिश्र सिमडेगा जिले के कॉेलज में बीएड कोर्स शुरू कराने के लिए पुरानी मांग रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:18 AM (IST)
विद्यार्थियों का पुराना सपना,बीएड कॉलेज हो अपना
विद्यार्थियों का पुराना सपना,बीएड कॉलेज हो अपना

वाचस्पति मिश्र, सिमडेगा : जिले के कॉेलज में बीएड कोर्स शुरू कराने के लिए पुरानी मांग रही है,लेकिन अफसोस इस बात का कि इस पर किसी जनप्रतिनिधि ने पहल नहीं की है। स्थिति यह है कि शिक्षक बनने को इच्छा रखने वाले विद्यार्थी जिले के बाहर जाकर व महंगे खर्च पर बीएड करने को विवश है। जिले में इसकी सुविधा अब तक नहीं है। विदित हो कि शिक्षा व शिक्षक ऐसे दो मुद्दे हैं, जिनके साथ देश के भविष्य एवं तरक्की जुड़े हैं। यूं कहें तो शिक्षा व शिक्षक एक दूसरे के पूरक हैं। बिना शिक्षा के शिक्षक व बिना किसी शिक्षक के शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है। परंतु सच्चाई यह है कि आज के युवा शिक्षक बनना तो चाहते हैं,लेकिन उन्हें मुक्कमल प्रबंध नहीं मिल रहा है। यहां तक जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में सार्थक पहल नहीं की।विदित हो कि करीब 6लाख आबादी वाले सिमडेगा जिले में एकमात्र सिमडेगा कॉलेज है। यहां की स्थिति यह है कि वर्षो पूर्व से संचालित इंटर स्तरीय विज्ञान का कोर्स फिलहाल बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर अब तक यहां एमए की पढ़ाई भी शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में यहां हाल के वर्षों में बीएड की पढ़ाई शुरू हो पाएगी, यह कहना मुनासिब नहीं होगा। इधर जिले के कोनेबेगी गांव के निवासी मनोज कोनबेगी ने बताया कि जिले में बीएड की पढ़ाई नहीं शुरू होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को जिले व राज्य से बाहर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करना पड़ता है, वहीं उन्हें महंगे खर्च का भी वहन करना पड़ता है।जबकि सरकार व जनप्रतिनिधि चाहें तो जिले में भी बीएड की पढ़ाई चालू हो सकती है।सदर प्रखंड की तामड़ा की रहने वाली पूजा कुमारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवा-युवतियां बीएड करना चाहती हैं, परंतु उन्हें अवसर नहीं मिल आता।ऐसे में जिले में बीएड कॉलेज होता, तो लोगों को बड़ी सुविधा मिलती।वहीं शहर के ठाकुर टोली निवासी मनोज कोनबेगी ने भी सिमडेगा में बीएड कॉलेज की स्थापना की पुरानी मांग रही है। इससे यहां के विदयार्थियों को बड़ी सहुलियत मिलती।

chat bot
आपका साथी