सेवा भारती शौंडिक किसान क्लब के अध्यक्ष बने अनिल

सिमडेगा के कार्यालय में सेवा भारती शौंडिक किसान क्लब जिला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:34 PM (IST)
सेवा भारती शौंडिक किसान क्लब के अध्यक्ष बने अनिल
सेवा भारती शौंडिक किसान क्लब के अध्यक्ष बने अनिल

जासं,सिमडेगा: सेवा भारती जिला सिमडेगा के कार्यालय में सेवा भारती शौंडिक किसान क्लब जिला सिमडेगा की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष अनिल टुकुपानी, सचिव राहुल जी कोंमेंजरा,कोषाध्यक्ष संजय कोनजोबा एवं आमंत्रित सदस्य सचिव सेवा भारती सिमडेगा को बनाया गया। दायित्व धारियों के बीच उनकी भूमिका निर्धारित करते हुए अध्यक्ष को सदस्यता बढ़ाने हेतु प्रचार प्रसार, सचिव को दस्तावेजीकरण एवं कोषाध्यक्ष को खाता खोलने एवं संचालन करने की जिम्मेवारी दी गई। तय किया गया कि क्लब की बैठक साप्ताहिक तौर पर प्रत्येक बृहस्पतिवार, समय संध्या 4:00 बजे, अनिल होटल टुकुपानी स्थित कार्यालय सेवा भारती शौंडिक किसान क्लब सिमडेगा में की जाएगी।आजीवन सदस्यता शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया। सरकार की योजनाएं को प्राप्त करने हेतु सामूहिक प्रयास को सदस्यता लाभ के तौर पर तय किया गया। आगामी योजना में कुसुम योजना पर सामूहिक प्रयास के लिए हितेंद्र टुकुपानी को क्लब की सदस्यता प्रदान करते हुए कुसुम योजना प्रमुख नामित करने हेतु प्रस्ताव किया गया।कुल 12 संस्थापक सदस्य बने हैं,जिन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिचाई योजना झारखंड सरकार का आवेदन सुपुर्द कर क्लब की सदस्यता प्राप्त की है।अंत में अध्यक्ष अनिल टुकुपानी के द्वारा क्लब के संबंध में समाज के साथ चर्चा का अनुभव साझा करते हुए तथा धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक संपन्न घोषित किया गया।

chat bot
आपका साथी