जिले में 4255 योजनाएं चयनित:: उपायुक्त

डीसी सुशांत गौरव ने शनिवार को मासिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गत महीने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:47 PM (IST)
जिले में 4255 योजनाएं चयनित:: उपायुक्त
जिले में 4255 योजनाएं चयनित:: उपायुक्त

जासं,सिमडेगा:डीसी सुशांत गौरव ने शनिवार को मासिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गत महीने की उपलब्धियों को साझा किया।उन्होंने कहा 15वें वित्त आयोग अंतर्गत ग्राम-पंचायत स्तर में अबतक कुल 4255 योजनाओं का चयन कर लिया गया है। इसमें 1667 सोख्ता गड्ढ़ा, 1428 नाडेफ कम्पोस्ट पीट, 576 वर्षा जल संचयन योजना का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत 23 पंडालों में शांति पूर्वक दुर्गापूजा मनाई गई। दुर्गापूजा के मद्देनजर पहली अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सिमडेगा जिले के विभिन्न प्रखंडों में विशेष कोविड-19 जांच कैंप का आयोजन कर 25023 व्यक्तियों का सैंपल एकत्र किया गया, जिसमें 114 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 07, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत 77 एवं मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत 442 लाभुकों का चयन किया गया है। 14वें वित्त आयोग अंतर्गत ग्राम-पंचायत स्तर में कुल 8324 योजनाएं क्रियान्वित हैं। 7959 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है, वहीं 365 योजनाओं में त्वरित गति से कार्य जारी है।

पर्यटन स्थलों में मिलेगी सुविधा

सिमडेगा : उपायुक्त ने जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के प्रति भी अपनी योजना से अवगत कराया।उन्होंने बताया कि इसके लिए लघु व दीर्घ अवधि के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। पर्यटन स्थलों में लोग सुलभ व सुरक्षित वातावरण में सुकून के पल बिता सकें, इसके लिए तत्काल बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी