भालू के हमले में 2 घायलों को मिला मुआवजा

संसूकोलेबिरा(सिमडेगा)वन विभाग कार्यालय परिसर में जंगली भालू के हमले से घायल व्यक्तियों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:31 PM (IST)
भालू के हमले में 2 घायलों को मिला मुआवजा
भालू के हमले में 2 घायलों को मिला मुआवजा

संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा):वन विभाग कार्यालय परिसर में जंगली भालू के हमले से घायल व्यक्तियों के बीच वन विभाग ने मुआवजा सौंपा। शुक्रवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में कोलेबिरा मुखिया आलामानी बागे एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से 15000 की मुआवजा राशि चेक के माध्यम से सौंपा। विदित हो कि कोलेबिरा पोढ़ाटोली निवासी रोबिन टेटे को 2 मई 2020 को एवं नवाटोली कदमताल निवासी अमन मुंडा को 25 अगस्त 2020 को जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। दोनों घायलों का इलाज रिम्स रांची में हुआ। इधर वन विभाग द्वारा दोनों प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा स्वरूप पंद्रह 15000 रुपये का चेक सौंपा गया। इस मौके पर प्रभारी वनपाल अनुज मिज भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी