बिरसा आवास के लिए 134 लाभुक चिह्नित

डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत संबंधित ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:16 PM (IST)
बिरसा आवास के लिए 134 लाभुक चिह्नित
बिरसा आवास के लिए 134 लाभुक चिह्नित

जासं,सिमडेगा : डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत संबंधित परिवारों की बुनियादी सुविधा से संबंधित बनाए गए प्रस्ताव की समीक्षा की गई। पूर्व के बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश के आलोक में पीवीटीजी परिवार एवं गांव के विकास के लिए तैयार की गई योजना के प्रस्ताव को उपलब्ध कराया गया। बिरसा आवास निर्माण योजना,पेयजल आपूर्ति योजना व पीभीटीजी पेंशन योजना, डाकिया योजना, आजीविका से संबंधित योजना, सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित योजना, तालाब निर्माण योजना, पीवीटीजी परिवारों का अन्य बुनियादी संरचना हेतु योजना के प्रस्ताव की समीक्षा की गई।बिरसा आवास निर्माण हेतु बिरहोर व कोरवा समुदाय के 134 लाभुकों की सूची तैयार की गई है। उपायुक्त ने आवंटन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए योजनाबद्ध तरीके से आवास योजना से आच्छादित करने की बात कही। पेयजलापूर्ति योजना के अन्तर्गत नया चापाकल निर्माण, सार्वजनिक सोलर पेयजलापूर्ति योजना, घर के पास सोलर पेयजल आपूर्ति मरम्मती, बोरिग कार्य, पेयजल आपूर्ति सिस्टम की मरम्मती एवं कूप निर्माण जैसी योजना ली गई है।बताया गया कि पीवीटीजी परिवारों के बुनियादी सुविधाओं हेतु पीवीटीजी पेंशन योजना के तहत बनाए गए प्रस्ताव में बिरहोर एवं कोरवा समुदाय के 110 लाभुकों की सूची तैयार की गई है। उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सामाजिक सुरक्षा कोषांग से समन्वय स्थापित करते हुए पेंशन योजना का लाभ दिलाने को कहा। डाकिया योजना के तहत 15 एवं उज्ज्वला योजना के तहत 9 लाभुक की सूची तैयार की गई। उपायुक्त ने 2 अक्टूबर तक पेंशन योजना, डाकिया योजना एवं उज्जवला योजना का लाभ बिरहोर एवं कोरवा समुदाय के लाभुक को दिलाने की बात कही।पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के अन्तर्गत आजीविका से संबंधित भी योजना की सूची तैयार की गई है। जिसमें बकरीपालन एवं शेड निर्माण, मुर्गी पालन एवं शेड निर्माण, गाय पालन, सुअर पालन, रस्सी उद्योग, लाह खेती, वनों के उपज का लाभ,प्रशिक्षण,योग्यतानुसार रोजगार,लोन, धनकुटी मशीन व मछली पालन से संबंधित योजना की सूची का अवलोकन किया गया। अगली बैठक 3 अक्टूबर को आयोजित होगा।जहां पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत प्रस्ताव को अन्तिम रूप देते हुए योजना के क्रियान्वयन की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपविकास आयुक्त,आईटीडीए निदेशक,जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचडी,कार्यपालक अभियंता एनआरईपी,डीपीएम जेएसएलपीएस, आकांक्षी जिला फेलो के अलावे अन्य उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी