वर्चुअल लोक अदालत में 11 मामले हुए निष्पादित

झारखंड उच्च न्यायालय रांची एवं झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथरिटी रांची ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:06 AM (IST)
वर्चुअल लोक अदालत में 11 मामले हुए निष्पादित
वर्चुअल लोक अदालत में 11 मामले हुए निष्पादित

संस,सिमडेगा : झारखंड उच्च न्यायालय, रांची एवं झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज ऑथरिटी, रांची के तत्वाधान में प्रथम वर्चुअल इंश्योरेंश लोक अदालत का आयोजन डीएलएसए सिमडेगा द्वारा किया गया। इस लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन न्यायमूर्ति अनिरूद्व बोस, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा किया गया। इस मौके जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा द्वारा इस लोक अदालत के दौरान कुल 39 मामलों को चिह्नित किया गया था। चिह्नित मामलों में पक्षकार एवं बीमा कंपनियों के बीच उनके अधिवक्ता की उपस्थिति में आपसी समझौते से मामले के निष्पादन का प्रयास किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कुमार कमल के मार्गदर्शन में एक बेंच का गठन किया गया, जिसमें एडीजे मधुरेश कुमार वर्मा, सीजेएम आनंद मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता प्रभात कुमार श्रीवास्तव सह मोटर एक्सिडेन्ट क्लेम केस के विशेष मध्यस्थ शामिल थे। लोक अदालत के दौरान कुल 11 मोटर दुर्घटना के मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल राशि 3965000 रुपये का मुआवजा विभिन्न मोटर दुर्घटना के पीड़ितों या उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में देने के लिए समझौता हुआ। साथ-ही-साथ कुल 10 ऐसे मामलें, जिनमें पूर्व में निर्णय पारित हो चुका था। संबंधित पीड़ितों या उनके उत्तराधिकारियों को बीमा कंपनी द्वारा भेजे गये चेक की कुल राशि 5806059 रुपये वितरित किए गए। विदित हो कि कोरोना महामारी के वजह से न्यायालयों में भी सामान्य काम-काज वीडियों कॉफ्रेसिग के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसी दशा में मोटर दुर्घटना से संबंधित मामलों में पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल मदद मिल सके।

chat bot
आपका साथी