वाट्सएप से होगा कोविड संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान : उपायुक्त

उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला नियंत्रण कक्ष पूरे सप्ताह 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल सेटर सह जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था होम आइसोलेशन के व्यक्तियों को सतत अनुश्रवण व चिकित्सकीय परामर्श व होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की दैनिक निगरानी की जाएगी..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:30 AM (IST)
वाट्सएप से होगा कोविड संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान : उपायुक्त
वाट्सएप से होगा कोविड संबंधित जानकारी का आदान-प्रदान : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, सरायकेला : उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला नियंत्रण कक्ष पूरे सप्ताह 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल सेटर सह जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था, होम आइसोलेशन के व्यक्तियों को सतत अनुश्रवण व चिकित्सकीय परामर्श व होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की दैनिक निगरानी की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए आम लोगों की सहुलियत/सहयोग के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है, ताकि ससमय संक्रमित मरीजों को सहायता प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री कॉलिंग के अलावा अब 7903376620 नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से भी कोविड संबंधित जानकारी आदान-प्रदान करने के साथ-साथ चिकित्सकीय परामर्श या कोविड संबंधित शिकायत की जा सकती है। बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष के सफल संचालन के लिए पदाधिकारी/कर्मचारियों को तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए समाजसेवी ने दिए 51 हजार : बुधवार को समाज सेवी राजेश साहू ने कोरोना संक्रमण से जिले में सुरक्षा के लिए जिला आपदा प्रबंधन कोष में 51 हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। समाजसेवी ने उपायुक्त अरवा राजकमल को सहयोग राशि के तहत 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिले में कोरोना संक्रमित लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के लिए यह राशि सहायक सिद्ध होगी। उपायुक्त ने इस नेक कार्य के लिए उन्हें साधुवाद दिया और कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट मोड पर इस महामारी से निपटने के लिए समर्पित भाव से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी