कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन : बीडीओ

गुरुवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ मुकेश मछुआ व चिकित्सा प्रभारी डा. सुंदरलाल मांडी ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की अपील की..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:10 AM (IST)
कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन : बीडीओ
कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन : बीडीओ

संवाद सूत्र, खरसावां : गुरुवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ मुकेश मछुआ व चिकित्सा प्रभारी डा. सुंदरलाल मांडी ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की। उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि वैक्सीन ही हम सभी को कोरोना से बचा सकता है। कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है। साथ ही खाद्य सुरक्षा नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। डॉ. सुंदर लाल मार्डी ने बताया कि 45 प्लस के लिए गांव-गांव में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है। संबंधित लोग शिविर में आकर जहां पहुंचकर वैक्सीन लें। जबकि 18 प्लस को स्वास्थ्य केंद्र हरिभंजा स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन दी जा रही है। बताया कि सप्ताहंत टीकाकरण अभियान के तहत 18 जून को छोटा सरगीडीह, गोडामारा, कोंतला, खुदीपीड़, बडा आमदा, पदमपुर, नारायण बेड़ा, हांसदा, रायडीह, बुरूगुटू, रूद्रपुर, टांकोडीह में 45 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर उप प्रमुख ने चलाया जागरूकता अभियान : गुरुवार को उप प्रमुख अमित केसरी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा आमदा पंचायत के नारायणपुर व बांदुबेड़ा गांव में जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार के अफवाह में न आएं। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन जरूर कराएं। 908 सैंपल की हुई जांच, मात्र एक मिला कोरोना पाजिटिव : गुरुवार को जिले में 908 सैंपल की जांच हुई, जिसमें मात्र एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। इस प्रकार, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7154 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 7029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएस हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है। वर्तमान में 57 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 04 मरीज स्वस्थ हुए।

chat bot
आपका साथी