बिना ई-पास धराए वाहन चालकों को दी चेतावनी

सरायकेला पुलिस ने सिविल कोर्ट मोड़ के पास आज बैरिकेडिग लगाकर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया बता दें कि झारखंड में कोरोना के बढतें संक्रमण पर अंकुश लगाने और कोरोना के चेन को तोड़ने को लेकर झारखंड सरकार द्वारा लगातार कड़े कदम उठाए जा रहें है। और कई तरह की पाबंदी भी लगाई जा रही है..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST)
बिना ई-पास धराए वाहन चालकों को दी चेतावनी
बिना ई-पास धराए वाहन चालकों को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, सरायकेला: सरायकेला पुलिस ने सिविल कोर्ट मोड़ के पास आज बैरिकेडिग लगाकर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया बता दें कि झारखंड में कोरोना के बढतें संक्रमण पर अंकुश लगाने और कोरोना के चेन को तोड़ने को लेकर झारखंड सरकार द्वारा लगातार कड़े कदम उठाए जा रहें है। और कई तरह की पाबंदी भी लगाई जा रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है कि 16 मई से 27 मई तक राज्य में जो भी लोग घरों से बाहर निकलेंगे उनके लिए ई-पास अनिवार्य होगा। मतलब ये कि जो भी लोग घरों से बाहर रहेंगे और चेकिग के दौरान उनके पास ई-पास नहीं मिला तो पैंडेमिक एक्ट के तहत उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अभियान सरायकेला थाना के एएसआई आलोक रंजन के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की दूसरे राज्य या दूसरे जिलों से आ रहे यात्रियों को रोककर उनसे ई पास मांगा जा रहा है ई पास नहीं मिलने पर उन्हें फटकार लगाते हुए आज पहले दिन चेतावनी देकर वापस जाने का निर्देश दिया गया। रंजन ने सभी आम जनों से घरों से निकलने पर फेस मास्क के साथ ई पास लेकर निकलने की अपील कि है। उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी लोगों से कोरोना के चैन को तोड़ने को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं फेस माक्स और शारिरीक दुरी का नियमित रूप से पालन करने, बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने और अगर अति आवश्यक काम पड़ने से घरों से बाहर निकलते हैं तो अपना आईडी कार्ड, आधार कार्ड या जरूरी कागजात लेकर ही निकले ताकि प्रखंड प्रशासन आपका सहयोग कर सकें। और अगर किसी भी व्यक्ति को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई होने की भी जानकारी दी गई। जांच अभियान के दौरान मुख्य रूप से एएसआइ कमल मुर्मू, एएसआइ अंकित कुमार अंजन और हवलदार सोमा टोप्पो मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी