कोरोना संक्रमित के अधजले शव से दहशत में ग्रामीण

सरायकेला नगर क्षेत्र के बड़पुल स्थित श्मशान गृह में कोविड-19 डेड बॉडी डिस्पोजल क्राइटेरिया के शवों का डिस्पोजल नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर छोटा टांगरानी गांव के ग्रामीणों में खौफ बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत के बाद बड़पुल स्थित श्मशान गृह में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:30 AM (IST)
कोरोना संक्रमित के अधजले शव से दहशत में ग्रामीण
कोरोना संक्रमित के अधजले शव से दहशत में ग्रामीण

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला नगर क्षेत्र के बड़पुल स्थित श्मशान गृह में कोविड-19 डेड बॉडी डिस्पोजल क्राइटेरिया के शवों का डिस्पोजल नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर छोटा टांगरानी गांव के ग्रामीणों में खौफ बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत के बाद बड़पुल स्थित श्मशान गृह में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। शवों को जलाने की प्रक्रिया भी आधी-अधूरी ही की जा रही है। इसके अलावा मृतकों के स्वजन खुले में पीपीई किट फेंक कर चले जाते हैं, जो हवा के झोंके के साथ गांव तक पहुंच रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। मुखिया संजय होनहागा ने कहा कि इस मामले को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं। जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से इस मामले की शिकायत की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों से नियमानुसार अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की जाएगी। सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल सरायकेला व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद श्मशान घाट पर अंत्येष्टि के दौरान मृतकों के स्वजनों द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है। मृतक के स्वजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शमशान परिसर में ही संक्रमित शव के कपड़े व पीपीई किट फेंक दे रहे हैं। सिर्फ यही नहीं कुछ लोग मृतक के अधजले शव को भी श्मशान परिसर में छोड़ दे रहे हैं। उन्होंने इंसिडेंट कमांडर व नगर पंचायत सरायकेला के पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कराई जाए। अन्यथा कोरोना महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। नोडल ऑफिसर सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी। ऐसा कृत्य करने वाले या करते पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी