सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना विजय दिवस

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनी के प्रांगण में सोमवार को विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीएसएफ के अधिकारी प्रिस शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:18 AM (IST)
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना विजय दिवस
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मना विजय दिवस

संवाद सूत्र, सीनी : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनी के प्रांगण में सोमवार को विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीएसएफ के अधिकारी प्रिस शर्मा ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि प्रिस शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की इस कार्यक्रम से वे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय बच्चों में देश भक्ति की भावना को भर रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के प्रत्येक विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए ताकि लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना का एक संदेश जाए। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 16 दिसंबर भारतीयों के लिए बड़ा गर्व एवं खुशी का दिन है क्योंकि आज ही के दिन भारतीय जवानों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए पकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए युद्ध में कई भारतीय जवान भी शहीद हुए थे, उन सभी शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि एवं वर्तमान में देश की रक्षा में तैनात तमाम वीर जवानों के मनोबल को सदा ऊंचा रखने के लिए, साथ ही देश के आम नागरिकों में राष्ट्र की भावना को विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मौके पर विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती, देश है, पुकारता, पुकारती मां भारती, उठो जवानों व अन्य गीतों से माहौल को देश भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका फरजाना तवस्सुम ने किया। मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के सचिव सनातन गोराई, सिमरन शर्मा, ज्योति शर्मा व शिक्षिका में शंकी सोरेन समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी