कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूरी : आरके गोप

राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय की ओर से प्रखंड के सेरेंगदा ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिवसीय महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 08:30 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूरी : आरके गोप
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूरी : आरके गोप

जागरण संवाददाता, सरायकेला : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय की ओर से प्रखंड के सेरेंगदा ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिवसीय महिला जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक जानलेवा रोग है। इस रोग के संक्रमण से बचाव के लिए सभी को कोरोना का टीका लेना अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण कोरोना टीका के प्रति लोगों के बीच नकारात्मक विचार फैले हुए हैं, जो समाज में जहर घोलने के बराबर हैं। यह स्थिति भविष्य में रोग निराकरण के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टीका से वंचित हैं। टीका के प्रति लोगो का रुझान उत्साहजनक नहीं है। गोप ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण लोग केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। हेमसागर प्रधान ने जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, बालिका समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 40 महिलाओं ने भाग लिया। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। सीएचसी में जांच पदाधिकारी डा. एसएल मार्डी व डा. मिनु ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी तरह की जांच की। जांच के क्रम में बिजु केराय ने गर्भवती महिलाओं के ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, आरबीएस, एबीओ, आरएच, एचबीएस, एएस, वीडीआर व एचआइवी समेत गर्भ से संबंधित सभी तरह की जांच की।

chat bot
आपका साथी