दर्जनों गांवों में चलाया वैक्सीन जागरूकता अभियान

बुधवार को भाजपा नेता रमेश हांसदा ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नौवें दिन साइकिल से जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। इस क्रम में वे कोलाबड़िया समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए राजनगर हाट मैदान पहुंचे..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:00 AM (IST)
दर्जनों गांवों में चलाया वैक्सीन जागरूकता अभियान
दर्जनों गांवों में चलाया वैक्सीन जागरूकता अभियान

संवाद सूत्र, राजनगर : बुधवार को भाजपा नेता रमेश हांसदा ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नौवें दिन साइकिल से जागरूकता रैली निकालकर आम लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया। इस क्रम में वे कोलाबड़िया समेत विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए राजनगर हाट मैदान पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमंदा गांव के लोग काफी संख्या में वैक्सीन ले चुके हैं। परंतु कई लोग बीमार होने के कारण चिकित्सकीय जांच की मांग कर रहे हैं। गांव के लोगों ने मेडिकल कैंप लगाने की मांग की है। बताया कि कोरोना महामारी से देश की आर्थिक व शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अब तक कोई दवा नहीं बनी है। इसलिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए वैक्सीन लेना अत्यंत आवश्यक है। इस क्रम में कोलाबड़िया, टंगरानी, बड़ा कांकी, छोटा कांकी, हमंदा, कुंवरदा, रानीबांध, कुड़मा, कृष्णापुर व राजनगर में जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर चिन्मय महतो, बीएन सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बार चुनाव को ले पहले दिन छह ने किया नामांकन : जिला बार एसोसिएशन चुनाव के तहत बुधवार को 22 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिया। वहीं नामांकन दाखिल करने के पहले दिन छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता केदारनाथ अग्रवाल व ओम प्रकाश और जेनरल सेक्रेट्री के लिए देवाशीष ज्योतिषी ने नामांकन पत्र जमा किया। इसके अलावा ज्वाइंट सेक्रेट्री (एडमिनिस्ट्रेशन) पद के लिए अधिवक्ता तपन कुमार मालाकार व अंबिका चरण पानी, कमेटी मेंबर के लिए सरोज महाराणा ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र लेने व जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई की दोपहर 3:30 बजे तक निर्धारित है। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान 10 अगस्त को होगा। इस अवसर पर चुनाव समिति के रिटर्निग आफिसर जलेश कवि, सदस्य अजीत कुमार दास, राम गोविंद मिश्रा, पार्थसारथी दास व प्रणव प्रताप सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी