पशुओं में खुरहा बीमारी की रोकथाम को टीकाकरण अभियान शुरू

घरेलू पालतू पशुओं में खुरहा बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से बुधवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में डा प्रद्युम्न कुमार स्वाईं ने बछड़े को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान 32 टीका कर्मियों के बीच टीका औषधि पशुओं के कान में लगाने वाला टैग टैग लगाने वाली एप्लीकेटर मशीन सिरिज सुई आइस पैक टीकाकरण पोस्टर व रजिस्टर वितरित किए गए..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:48 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:48 AM (IST)
पशुओं में खुरहा बीमारी की रोकथाम को टीकाकरण अभियान शुरू
पशुओं में खुरहा बीमारी की रोकथाम को टीकाकरण अभियान शुरू

संवाद सूत्र, राजनगर : घरेलू पालतू पशुओं में खुरहा बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से बुधवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में डा प्रद्युम्न कुमार स्वाईं ने बछड़े को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान 32 टीका कर्मियों के बीच टीका औषधि, पशुओं के कान में लगाने वाला टैग, टैग लगाने वाली एप्लीकेटर मशीन, सिरिज, सुई, आइस पैक, टीकाकरण पोस्टर व रजिस्टर वितरित किए गए। डा स्वाईं ने बताया कि सभी टीका कर्मियों को अलग-अलग गांव बांटे गए हैं। टीकाकरण के बाद सभी पशुओं में टैग लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी