शिशु प्रोजेक्ट के तहत पीड़ित परिवार को योजनाओं का मिला लाभ

गुरुवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार कालापाथर गांव पहुंचा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार व उपायुक्त अरवा राजकमल ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 09:30 AM (IST)
शिशु प्रोजेक्ट के तहत पीड़ित परिवार को योजनाओं का मिला लाभ
शिशु प्रोजेक्ट के तहत पीड़ित परिवार को योजनाओं का मिला लाभ

जागरण संवाददाता, सरायकेला : गुरुवार को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार कालापाथर गांव पहुंचा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार व उपायुक्त अरवा राजकमल ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया। दरअसल, झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों या फिर घर में कमाने वाले के गुजर जाने से बेसहारा हुए परिवार व बच्चों को चिन्हित कर उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पहुंचाएं। इस अवसर पर कोविड-19 से मृत पारा शिक्षक के पुत्र को स्पांसरशिप का लाभ दिया गया। साथ ही मृतक की पत्नी सुधृति महतो को अंबेडकर आवास योजना व विधवा पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा सुधृति महतो को आंगनबाड़ी सेविका के साथ टैग करते हुए भविष्य में योजनाओं का लाभ प्रदान करने की कवायद की गई। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजना के तहत संबंधित परिवार में कमाने वाले सदस्य को खो चुके बच्चों की पढ़ाई हर हाल में जारी रखी जाएगी। इसके अलावा जिले में ऐसे परिवार व बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने कोरोना काल में कोविड-19 के कारण अपने परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है या फिर माता-पिता दोनों को खोने के कारण बच्चे अनाथ हो चुके हैं। इस विषम परिस्थिति में संबंधित परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव कुलदीप मान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी व जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर समेत प्राधिकार के सहायक धर्मेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी