रोला में दो दिवसीय वाíषक उत्सव का समापन

प्रखंड क्षेत्र रोला गांव में रोसिक रोला जियाड अखाड़ा के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय 53 वां वाíषक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:25 PM (IST)
रोला में दो दिवसीय वाíषक उत्सव का समापन
रोला में दो दिवसीय वाíषक उत्सव का समापन

संवाद सूत्र, राजनगर : प्रखंड क्षेत्र रोला गांव में रोसिक रोला जियाड अखाड़ा के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय 53 वां वाíषक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। रोला में 23 या 24 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहला दिन 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। दूसरे दिन पुरुष एवं महिला वर्ग के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें पुरुष वर्ग के लिए ऊंची कूद, लंबी कूद, स्लो मोटरसाइकिल रेस, 200 मीटर दौड़, बुजुर्गों के लिए सुई सुता रेस, बैलून फोड़, 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, सामान्य ज्ञान गणित रेस तथा महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, म्यूजिक चेयर, सामान्य ज्ञान,चप्पल रेस, बोंगा पुडुअ पार्टी, हांडी फोड़, स्पीड डायल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नाहा गाड़ी नाच का भी आयोजन किया गया। जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम का संचालन जेडीयू नेता व आदिवासी सेंगेल अभियान के जिलाध्यक्ष सुगनाथ हेम्ब्रम ने किया।

chat bot
आपका साथी