मुस्लिम बस्ती गोली कांड में और दो आरोपित गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित एच रोड मुस्लिम बस्ती में वर्चस्व व पुरानी दुश्मनी की लड़ाई को लेकर गोली चलाने के मामले में आदित्यपुर पुलिस ने दो आरोपित अफसर अली व इमदाद खान उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके पूर्व पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में औरंगजेब व बाबला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:32 AM (IST)
मुस्लिम बस्ती गोली कांड में और दो आरोपित गिरफ्तार
मुस्लिम बस्ती गोली कांड में और दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित एच रोड मुस्लिम बस्ती में वर्चस्व व पुरानी दुश्मनी की लड़ाई को लेकर गोली चलाने के मामले में आदित्यपुर पुलिस ने दो आरोपित अफसर अली व इमदाद खान उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके पूर्व पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में औरंगजेब व बाबला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसी मामले में पुलिस ने आरोपित मोइनुद्दीन चिश्ती को घटना के दिन ही देर रात गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपित कादिम खान अब भी फरार है। अब तक इस कांड में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि छह अगस्त को वर्चस्व व पुरानी दुश्मनी को लेकर मुस्लिम बस्ती के एच रोड में हिसक झड़प हुई थी। रमजान उर्फ चौधरी (ड्रग पेडलर डॉली परवीन का भाई) को डॉली के पति कादिम खान के इशारे पर गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में मेहंदी हसन की पत्नी अजमेरी बीवी के बयान पर कादिम खान, औरंगजेब, सद्दाम, अजहर, मोइनुद्दीन व बाबला समेत अन्य चार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि छह अगस्त को मुस्लिम बस्ती के एच रोड में अपराधी कादिम खान व उसके सहयोगियों ने जान मारने की नीयत से रमजान नामक व्यक्ति पर गोली चलाई थी। एमजीएम में रमजान का इलाज चल रहा है। औरंगजेब खान और बबला उर्फ ताहिर को आदित्यपुर के राम मड़ैया बस्ती स्थित रेलवे ब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया गया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नौ अगस्त को पुलिस ने इस मामले में आरोपित अफसर अली व इमदाद खान उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास

अफसर अली

08 अगस्त 2004 : आदित्यपुर थाना में डकैती करने की योजना बनाते व शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज

12 सितंबर 2012 : आदित्यपुर थाना में मारपीट, चोरी व शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज

05 मई 2014 : आदित्यपुर थाना में गोली चलाकर जान लेवा हमला करने का मामला दर्ज

17 नवंबर 2015 : आदित्यपुर थाना में रंगदारी व शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज

09 मार्च 2014 : आदित्यपुर थाना में हत्या, जानलेवा हमला करने व शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम का मामला दर्ज

02 जून 2014 : आदित्यपुर थाना में लूट कांड का मामला दर्ज

इमदाद खान उर्फ बाबू

17 जनवरी 2020 : आदित्यपुर थाना में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) का मामला दर्ज

11 जुलाई 2019 : आदित्यपुर थाना में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) का मामला दर्ज

chat bot
आपका साथी