ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार

टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर छोटा गम्हरिया के समीप शनिवार को ट्रक ने कार में ठोकर मार दी। हालांकि इस हादसे में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में ट्रक के साथ कार लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटता रहा..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:10 AM (IST)
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार
ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार

जागरण संवाददाता, सरायकेला : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर छोटा गम्हरिया के समीप शनिवार को ट्रक ने कार में ठोकर मार दी। हालांकि इस हादसे में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में ट्रक के साथ कार लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटता रहा। कार पर सवार जिला परिषद सदस्य माझी साव, प्रो. रविशंकर व जमशेदपुर वर्कर्स कालेज के प्रो. डा. राजकुमार साहु मंगलम सिटी से चांडिल जा रहे थे। इस क्रम में छोटा गम्हरिया के समीप मुख्य सड़क पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें हल्की चोट आई है। परंतु इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक चालक को पकड़कर गम्हरिया थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि ट्रक में खलासी नहीं था। पुलिस ट्रक व कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। बांदाडीपा टोला में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : बुंडू गाव के बादाडीपा टोला में शुक्रवार की देर रात 18 वर्षीय युवक युवक बुधराम बोदरा फासी लगा कर आत्महत्या कर ली। बोका सरदार के अनुसार, बुधराम बोदरा रात में घर से निकला और शनिवार को घर से कुछ दूरी पर तालाब के किनारे बरगद के पेड़ से उसका शव लटकता मिला। बुधराम बोदरा का शव देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुली का काम करता था। उसके चार भाई-बहन हैं। वर्षों पूर्व उसकी मा की मौत हो हो चुकी है। घर की आíथक स्थिति भी खराब है, जिससे वह परेशान रहता था।

chat bot
आपका साथी