अनियंत्रित होकर खड़ी टेलर से टकराई ट्रक, बाल-बाल बचा चालक

रविवार की देर रात सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बड़ा टांगरानी के समीप चाईबासा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। हालांकि इस घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बचा..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:10 AM (IST)
अनियंत्रित होकर खड़ी टेलर से टकराई ट्रक, बाल-बाल बचा चालक
अनियंत्रित होकर खड़ी टेलर से टकराई ट्रक, बाल-बाल बचा चालक

जागरण संवाददाता, सरायकेला : रविवार की देर रात सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बड़ा टांगरानी के समीप चाईबासा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। हालांकि इस घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बचा। ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रक चाईबासा से सामान लेकर टाटा जा रहा था। इसी बीच बड़ा टांगरानी के समीप अंधेरा होने के कारण से सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर को ट्रक चालक नहीं देख पाया। इस घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सरायकेला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कांड्रा में दो बाइक में भिड़ंत, तीन घायल : रविवार की देर रात कांड्रा- चौका मार्ग पर रोहिणी ढाबा के समीप दो बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, धोबातांबा गाव के निवासी गुरुचरण सिंह सरदार व मुरी निवासी संजय मंडल बाइक से कांड्रा से मुरी जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर, मनीकुई निवासी धनंजय सिंह ड्यूटी के लिए आइओसी गम्हरिया जा रहे थे। रोहिणी ढाबा के समीप दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए नपं अध्यक्ष ने उपायुक्त को लिखा पत्र : पिछले एक सप्ताह से सरायकेला नगर क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं। सोमवार को सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में अनियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। कोरोना महामारी के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। अनियमित विद्युत आपूर्ति से रोगियों को काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या का समाधान कराएं, ताकि लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की सुविधा मिल सके। ज्ञात हो कि लगभग एक सप्ताह से तेज हवा व बारिश के दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। इस दौरान औसतन आठ से 10 घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

chat bot
आपका साथी