30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श जागरूकता अभियान

उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अंजनेलुयु दोड्डे की अध्यक्षता में स्पर्श जागरूकता अभियान 2020 एवं मानसी प्रोग्राम को लेकर बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:28 PM (IST)
30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श जागरूकता अभियान
30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श जागरूकता अभियान

जासं, सरायकेला : उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अंजनेलुयु दोड्डे की अध्यक्षता में स्पर्श जागरूकता अभियान 2020 एवं मानसी प्रोग्राम को लेकर बैठक की गई। जिसमें स्पर्श प्रोग्राम का सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग को 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिसमें सभी लोगों को पूरे देश से कुष्ठ मुक्त बनाने का शपथ लेना है। उपायुक्त ने कहा कि सभी गांवों में ग्राम सभा आयोजित कर गांव को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए संदेश पहुंचाना है। सभी विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना है तथा सभी जगहों पर व्यापक रुप से प्रचार प्रसार करना है। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड में मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए मानसी प्रोग्राम चलाया जा रहा है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जहां मृत्यु दर अधिक है वहां चिन्हित कर मृत्यु दर कम करने के लिए कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक काíतक एस, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ जुझार माझी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी