थर्ड टॉपर दीपक सिंह सरदार को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबांस की ओर से जिले में मैट्रिक की परीक्षा में थर्ड टॉपर रहे दीपक सिंह सरदार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीएनआर खरवार कुमारी शिरोमणि सुरेंद्र नाथ सिंह नरेश कुंभकार अतुल चंद्र महतो व पुतुल रानी पारित ने थर्ड टॉपर दीपक सिंह सरदार को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:00 AM (IST)
थर्ड टॉपर दीपक सिंह सरदार को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
थर्ड टॉपर दीपक सिंह सरदार को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबांस की ओर से जिले में मैट्रिक की परीक्षा में थर्ड टॉपर रहे दीपक सिंह सरदार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीएनआर खरवार, कुमारी शिरोमणि, सुरेंद्र नाथ सिंह, नरेश कुंभकार, अतुल चंद्र महतो व पुतुल रानी पारित ने थर्ड टॉपर दीपक सिंह सरदार को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। बताया कि दीपक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरबांस से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर कोलाबीरा हाई स्कूल से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उद्यान महाविद्यालय की जमीन का हुआ सीमांकन : शनिवार को खुंटपानी व खरसावां अंचल क्षेत्र में निर्माणाधीन उद्यान महाविद्यालय की सरकारी जमीन का सीमांकन किया गया। इसके अलावा खुंटपानी अंचल के बींज मौजा में खाता संख्या-1 के प्लॉट संख्या-687 पर 3.34 एकड़, 689 पर 13.88 एकड़ व 380 पर 0.20 एकड़ रकबा (कुल 17.41 एकड़ रकवा) का सीमांकन किया गया। खरसावां अंचल के कोंतला मौजा स्थित खाता संख्या-56 के प्लॉट संख्या-492, 491, 561, 560, 562, 563, 564 व 565 पर कुल 51.44 एकड़ रकबा जमीन का सीमांकन किया गया। उद्यान महाविद्यालय की स्थापना के लिए संबंधित जमीन कृषि एवं गन्ना विकास विभाग को पूर्व में ही हस्तांतरित की गई था। इस क्रम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के कनीय अभियंता जियाउद्दीन अंसारी, स्थानीय पुलिस-प्रशासन व आसपास के ग्रामीणों की उपस्थिति में जमीन की मापी की गई। मापी के बाद खूंटा गाड़ कर संबंधित जमीन का सीमांकन किया गया। ज्ञात हो कि खरसावां-खुंटपानी प्रखंड की सीमा पर कोंतला व बिज गांव के समीप कृषि एवं गन्ना विकास विभाग की ओर से उद्यान महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी