पारा शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : सोनू सरदार

प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पूरे राज्य के पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सभी जिलों के सभी प्रखंडों में बैठकें आयोजित कर आंदोलन को धार बनाने की रणनीति में जुटे हैं। बुधवार को राजनगर प्रखंड के बीआरसी परिसर में पारा शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष राजाराम महतो की अध्यक्षता में हुई..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:30 AM (IST)
पारा शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : सोनू सरदार
पारा शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन : सोनू सरदार

संवाद सूत्र, राजनगर : प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पूरे राज्य के पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सभी जिलों के सभी प्रखंडों में बैठकें आयोजित कर आंदोलन को धार बनाने की रणनीति में जुटे हैं। वुधवार को राजनगर प्रखंड के बीआरसी परिसर में पारा शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष राजाराम महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रखंड के सभी पारा शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक के दौरान पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार ने कहा कि पारा शिक्षक संघ पिछले कई वर्षों से मानदेय और सस्थायीकरण को लेकर आवाज उठा रहे हैं।वर्तमान की हेमंत सरकार चुनाव के पूर्व पारा शिक्षकों को तीन महीने में वेतनमान वृद्धि और स्थायीकरण की बात कही थी। परंतु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने पारा शिक्षकों के लिए कुछ नहीं किया। केवल कोरोना काल का हवाला देकर सरकार अपने वादे से मुकर रही है। जिला अध्यक्ष सोनू सरदार ने बताया हमारी जिला स्तरीय बैठक आगामी एक अगस्त को होगी। सरकार हमारी मांगो पर ध्यान नहीं देती है, तो पारा शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष राजाराम महतो ,पूर्ण चंद्र महतो, साकेत शेखर, पांगीला हो,अनिता जारिका, मनोज राउत, शिव दास, गुरुचरण महतो, राजेश्वर महतो, मायारानी महतो, भूदेव महतो तथा प्रखंड के सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित थे। वसूली करने के मामले में आधार पंजीकरण ऑपरेटर की सेवा समाप्त : गम्हरिया के यूको बैंक में संचालित आधार पंजीकरण केन्द्र में ऑपरेटर द्वारा आधार पंजीकरण के नाम पर मनमानी वसूली करने के मामले में आधार पंजीकरण ऑपरेटर शाहिद की सेवा समाप्त होगी। इस संबंध में यूआईडी के डीपीओ राकेश दीप ने यूआईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिख आधार पंजीकरण ऑपरेटर का तत्काल सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की गयी है। जानकारी हो बैंक में संजीवनी एजेंसी द्वारा आधार पंजीकरण का काम किया जाता है जिसके विरुद्व लगातार शिकायते मिल रही थी। पिछले दिनो बैंक के केवल खाताधारियो का आधार कार्ड बनाने व सुधार करने एवं इसके लिए मनमानी वसूली करने की शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत के आधार पर जब यूआईडी डीपीओ राकेश दीप ने पिछले दिनो बैंक के आधार केन्द्र का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए तो अधिकतर शिकायत सही मिले। मौके पर उपस्थित कई उपभोक्ताओं ने डीपीओ से मनमानी वसूली करने,समय पर आधार कार्ड नही बनाने व दु‌र्व्यवहार करने की बात बताई थी। जिसकी रिपोर्ट क्षेत्रीय कोर्यालय को उपलब्ध कराया गया। इसके बाद मंगलवार को भी बैंक में आधार के नाम पर मनमानी वसूली को लेकर हंगामा हुआ जिससे बैंक के उपभोक्ता समेत स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद यूआईडी डीपीओ ने आधार ऑपरेटर शाहिद की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की है।

chat bot
आपका साथी