थाने तक पहुंची राशन डीलर की करतूत

कांड्रा मेन रोड स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अशोक गुप्ता के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले कई दिनों से दुकान का चक्कर लगाने के बाद भी ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा था..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST)
थाने तक पहुंची राशन डीलर की करतूत
थाने तक पहुंची राशन डीलर की करतूत

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कांड्रा मेन रोड स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अशोक गुप्ता के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पिछले कई दिनों से दुकान का चक्कर लगाने के बाद भी ग्रामीणों को राशन नहीं मिल रहा था। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को कांड्रा थाना में लिखित आवेदन देकर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील की। दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कार्ड धारकों ने दुकानदार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि राशन डीलर अशोक गुप्ता प्रतिदिन कोई न कोई बहाना बनाकर कार्ड धारकों को बैरंग वापस कर देते हैं। विरोध करने पर लिंक फेल होने का बहाना बनाकर दुकान बंद कर दिया जाता है। इससे कार्ड धारकों को समय पर खाद्यान्न सामग्री नहीं मिल पाती है। पूर्व में भी राशन कार्ड धारकों ने राशन डीलर अशोक गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी, परंतु जांच के बाद दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। राशन डीलर की मनमानी जारी रही। इससे तंग आकर रविवार को कार्ड धारकों ने गोलबंद होकर राशन डीलर से राशन देने की मांग की। परंतु राशन डीलर अशोक गुप्ता ने लिंक फेल होने का हवाला देते हुए खाद्यान्न देने से इंकार कर दिया। इसके बाद कार्ड धारकों ने स्थानीय थाना प्रभारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी गई। उन्होंने शिकायत के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और संबंधित राशन डीलर से स्पष्टीकरण की मांग की। शिकायतकर्ता में मंगल सरदार, तबस्सुम खातून, शुभेंदु पटनायक, राधा गोराई, महादेव कुमार, राहुल कालिदी, मनोज मोदी, मोटकी कालिंदी, राकेश महतो, डोमन, चंद्र सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे। चवांरबंधा में पंचिग के लिए नेटवर्क की समस्या : ई-पोस मशीन से राशन उठाव को लेकर पंचिंग के लिए चवांरबंधा के ग्रामीणों को नेटवर्क की तलाश में कभी खेत की ओर तो कभी पहाड़ की ओर जाना पड़ता है। इस गांव में नेटवर्क की समस्या के कारण गांव के राशन कार्ड धारकों को पंचिंग करने में समस्या हो रही है। नेटवर्क की समस्या के कारण राशन डीलर अपने घर पर कार्ड धारकों का पंचिंग नहीं करा पाते। नेटवर्क की तलाश में कार्ड धारकों को गांव से दूर जाना पड़ता है। यह समस्या पिछले कई दिनों से है। इससे ग्रामीणों को राशन उठाव में काफी परेशानी हो रही है। राशन डीलर रवि ने बताया कि यह समस्या कई महीनों से है। इस कारण ग्राहकों को समय पर राशन नहीं दे पाते हैं, क्योंकि बिना पंचिंग किए राशन उठाना संभव नहीं है। राशन उठाव ऑनलाइन ही होता है। इसके लिए सुलभ नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी