सीएसआर के तहत टाटा कंपनी उपलब्ध कराएगी पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना महामारी के प्रतिकूल समय को देखते हुए गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों सभी मोर्चा अध्यक्ष व सभी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:10 AM (IST)
सीएसआर के तहत टाटा कंपनी उपलब्ध कराएगी पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर
सीएसआर के तहत टाटा कंपनी उपलब्ध कराएगी पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कोरोना महामारी के प्रतिकूल समय को देखते हुए गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों, सभी मोर्चा अध्यक्ष व सभी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जल्द कोरोना संक्रमितों के इलाज में आ रही समस्याओं को देखते हुए टाटा कंपनी सीएसआर के तहत यूएई से पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं की मेडिकल किट वितरित करने की योजना की शुरुआत की जाएगी। जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के असामयिक निधन को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के कारण अपने-अपने क्षेत्र में उत्पन्न समस्याओं की जानकारी भी दी। वर्चुअल मीटिग को जिलाध्यक्ष समेत पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव व जिला महामंत्री राकेश सिंह ने भी संबोधित किया। साप्ताहिक हाट में सब्जी खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ : गुरुवार को खरसावां में लगने वाली साप्ताहिक हाट में सब्जी समेत अन्य सामानों की खरीद-बिक्री के लिए लोग पहुंचे थे। सूचना मिलते ही बीडीओ मुकेश मछुआ व थाना प्रभारी प्रकाश रजक पुलिस बल के साथ खरसावां हाट परिसर पहुंचे। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देकर कई दुकानदारों को वापस घर भेज दिया। इस दौरान शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन कर पांच-पांच फीट की दूरी पर सब्जी व फल दुकान लगाए गए। हाट परिसर में शारीरिक दूरी के निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों को डांट-फटकार कर घर भेज दिया। इस दौरान बीडीओ व थाना प्रभारी ने मास्क जांच अभियान भी चलाया। बिना मास्क हाट परिसर में घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर हाल में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी