गंभीरता से लें डेंगू, मलेरिया व टायफाइड के मरीजों को : सीएस

गुरुवार को नए सिविल सर्जन डा. विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी सीएचओ की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने नए सिविल सर्जन का स्वागत किया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:30 AM (IST)
गंभीरता से लें डेंगू, मलेरिया व टायफाइड के मरीजों को : सीएस
गंभीरता से लें डेंगू, मलेरिया व टायफाइड के मरीजों को : सीएस

जागरण संवाददाता, सरायकेला : गुरुवार को नए सिविल सर्जन डा. विजय कुमार की अध्यक्षता में सभी सीएचओ की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने नए सिविल सर्जन का स्वागत किया। बैठक में सिविल सर्जन ने जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कहा, कोरोना से संबंधित मामलों में कमी आई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया व टायफाइड से संबंधित मरीजों को गंभीरता से लें। ऐसे मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इन बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए। सिविल सर्जन ने कहा कि सभी सीएचओ अपने-अपने सेंटर की समस्या व आवश्यकताएं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। मौके पर डीपीएम निर्मल कुमार व डा. शाहिद समेत सभी सीएचओ उपस्थित थे। सावन सोय ने डीडीसी को सौंपी 29 अनाथ बच्चों की सूची : जिले के अनाथ बच्चों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने की मुहिम चला रहे सरना फिल्म निर्माता सह समाजसेवी सावन सोय ने गुरुवार को उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को 29 अनाथ बच्चों की सूची सौंपी। उन्होंने कहा कि डीडीसी को जिन 29 बच्चों की सूची सौंपी गई है, उनके माता-पिता का निधन कोरोना काल में या उससे पूर्व हुआ है। बच्चे गलत रास्ते पर न चलें, इसलिए समय रहते इन बच्चों को सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा से जोड़ने की आवश्यकता है। इस तरह के और बच्चों की जानकारी मिल रही है। जल्द ही डीडीसी को दूसरी सूची सौंपी जाएगी। मौके पर राजेश कंडेयोंग, सुशील संवैया, रंजीत कुमार महतो, कैलाश कुमार महतो, संचिता मंडल, इंदी तियु, कपिल देव महतो, शमशेर मुर्मू ,अर्जुन सोरेन, तिरेन्द सामड आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी