आ‌र्ट्स संकाय में सुशांति कुंकल बनी स्कूल टॉपर

कोल्हान इंटर कालेज चालियामा डैम का नतीजा शत प्रतिशत रहा। आ‌र्ट्स व साइंस स्ट्रीम में कोल्हान इंटर कालेज चालियामा डैम के छात्र जिला टॉपर हैं जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में एसएस प्लस-2 उच्च विद्यालय गम्हरिया के छात्र टॉप-10 की सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान पर हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:00 AM (IST)
आ‌र्ट्स संकाय में सुशांति कुंकल बनी स्कूल टॉपर
आ‌र्ट्स संकाय में सुशांति कुंकल बनी स्कूल टॉपर

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कोल्हान इंटर कालेज चालियामा डैम का नतीजा शत प्रतिशत रहा। आ‌र्ट्स व साइंस स्ट्रीम में कोल्हान इंटर कालेज चालियामा डैम के छात्र जिला टॉपर हैं, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में एसएस प्लस-2 उच्च विद्यालय गम्हरिया के छात्र टॉप-10 की सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान पर हैं। सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय प्लस-2 उच्च विद्यालय के नतीजे भी इस वर्ष उत्साहव‌र्द्धक हैं। विद्यालय के प्राचार्य वासुदेव राम ने बताया कि आ‌र्ट्स स्ट्रीम में सुशांति कुंकल विद्यालय की टॉपर हैं। उन्हें 395 अंक मिले हैं। सुशांति ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अभिराम कुंकल व माता जोबोती कुंकल समेत विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। प्राचार्य ने बताया कि आ‌र्ट्स स्ट्रीम में 115 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 44 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हैं। मात्र एक छात्र असफल हुआ। इसी प्रकार साइंस स्ट्रीम में तीन छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। तीनों छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की है। कला में 94.41, साइंस में 81.46 व कॉमर्स में 89.73 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल : जैक इंटरमीडिएट की परीक्षा में कला संकाय के 94.41 प्रतिशत, साइंस संकाय के 81.46 प्रतिशत व कामर्स संकाय के 89.73 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। डीईओ द्विवेदी सच्चिदानंद तिग्गा ने बताया कि जिले में तीनों संकाय का रिजल्ट संतोषजनक है। इंटरमीडिएट के आ‌र्ट्स, साइंस व कॉमर्स में जिले के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कोल्हान इंटर कालेज चालियामा डैम का दबदबा रहा, वहीं कोल्हान इंटर कालेज का नतीजा शत प्रतिशत रहा। आ‌र्ट्स व साइंस संकाय में कोल्हान इंटर कालेज चालियामा डैम के छात्र जिला टॉपर हैं, जबकि कॉमर्स संकाय में एसएस प्लस-2 उच्च विद्यालय गम्हरिया के छात्र टॉप-10 की सूची में प्रथम व द्वितीय स्थान पर हैं। सरायकेला स्थित नृपराज राजकीय प्लस-2 उच्च विद्यालय के नतीजे भी इस वर्ष उत्साहव‌र्द्धक हैं।

chat bot
आपका साथी