सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को करें सहयोग

शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सीएसआर की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सीएसआर जगत से उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अपने-अपने उद्योग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी/पदाधिकारी को कोविड-19 का टीका लगाने व सैंपल टेस्ट कराने की बात कही..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:10 AM (IST)
सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को करें सहयोग
सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को करें सहयोग

जागरण संवाददाता, सरायकेला : शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सीएसआर की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सीएसआर जगत से उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अपने-अपने उद्योग क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी/पदाधिकारी को कोविड-19 का टीका लगाने व सैंपल टेस्ट कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगवाएं। अनिवार्य रूप से सभी का सैंपल टेस्ट कराएं। औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत सभी कर्मियों की सूची, 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सूची, अब तक वैक्सीन ले चुके कर्मियों की सूची निर्धारित फार्मेट में उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिले में पाए जाने वाले संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएसआर के सभी प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। कहा, अपने-अपने औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक, एंबुलेंस, आक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर इत्यादि उपकरण की जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध संसाधनों को उपयोग में लाया जा सके। उपायुक्त के इस आग्रह पर एशिया ग्रुप के प्रतिनिधियों ने 140 आक्सीजन सिलेंडर तत्काल उपलब्ध कराने की बात कही। इसके अलावा सोशल वेलफेयर भालोटिया ग्रुप व रुंगटा राजनगर ने तत्काल एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में उपस्थित अन्य प्रतिनिधियों ने भी आवश्यकतानुसार जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी एकजुट होकर कोरोना संक्रमण से लड़ने में समर्थ होंगे। बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, रेडक्रास के सचिव डीडी चटर्जी, उद्योगपति व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी